HDFC Bank Share Price: निजी सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के शेयरों की आज जमकर खरीदारी हो रही है। कुछ दिन पहले सामने आया था कि केंद्रीय बैंक RBI ने देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC को मार्केट कैप के हिसाब से देश के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी थी। इस मंजूरी का असर आज शेयरों पर दिख रहा है और इंट्रा-डे में यह 1.92 फीसदी उछलकर BSE पर 1462.85 रुपये पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में BSE पर यह 1.42 फीसदी के उछाल के साथ 1455.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
एक साल के भीतर LIC को खरीदनी है यह हिस्सेदारी
रिजर्व बैंक ने लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) को HDFC बैंक में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है। केंद्रीय बैंक ने 25 जनवरी को चिट्ठी जारी कर यह मंजूरी दी। LIC ने इस सिलसिले में कुछ समय पहले आवेदन दिया था। रिजर्व बैंक ने LIC से कहा है कि इसे बैंक में यह हिस्सेदारी एक साल के भीतर यानी 24 जनवरी 2025 तक खरीदनी है।
HDFC Bank के लिए एक और पॉजिटिव ट्रिगर
एचडीएफसी बैंक ने जब दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए तो इसने शेयरों पर स्ट्राइक कर दिया। इसका प्रॉफिट और नेट इंटेरेस्ट इनकम तो बढ़ा था लेकिन मार्जिन के मोर्चे पर चूकने के चलते शेयरों पर बिकवाली का दबाव बना। हालांकि एचडीएफसी बैंक के शेयरों को लेकर कुछ पॉजिटिव चीजें भी हो रही हैं जैसे कि एलआईसी को आरबीआई से हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिली है। इसेक अलावा कुछ दिन पहले बैंक ने बताया था कि यह देश का पहला ऐसा बैंक बन गया जिसके दो करोड़ क्रेडिट कार्ड फोर्स (CIF) में हैं। बैंक ने अपना पहला कार्ड 2001 में जारी किया था।