HDFC Bank Shares: आमतौर पर अधिकतर स्टॉक्स पर कुछ ब्रोकरेजेज का खरीदारी का रुझान रहता है तो कुछ का बेचने पर। हालांकि देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक की बात करें तो जून तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद किसी भी एनालिस्ट ने इसे सेल रेटिंग नहीं दी है। इसे 49 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं जिसमें से 46 ने खरीदारी और तीन ने होल्ड रेटिंग दी है। चालू वित्त वर्ष 2026 की धमाकेदार शुरुआत और ब्रोकरेजेज के पॉजिटिव रुझान पर एचडीएफसी बैंक के शेयर उछल गए। आज बीएसई पर यह 2.19% की बढ़त के साथ ₹2000.20 के भाव (HDFC Bank Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.29% की बढ़त के साथ ₹2002.30 पर पहुंच गया था। एक साल में इसके शेयरों की चाल की बात करें तो पिछले साल 24 जुलाई 2024 को यह एक साल के निचले स्तर ₹1588.50 पर थे जिससे 11 महीने में यह 27.63% उछलकर पिछले महीने 26 जून 2025 को यह ₹2027.40 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।
