HDFC Bank Shares: एचडीएफसी बैंक के शेयरों में आज 3 दिसंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील के बाद बैंक के शेयर 1.5 से अधिक उछल गए और इसका मार्केट कैप एक बार फिर 14 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस ब्लॉक डील में देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के 21.7 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ। हालांकि, यह डील किस भाव पर हुआ, इसकी जानकारी तत्काल नहीं मिल पाया था। अगर सोमवार 2 दिसंबर के बंद भाव 1,805 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से देखें तो, एचडीएफसी बैंक के 21.7 लाख शेयरों की कीमत कुल मिलाकर 392 करोड़ रुपये आती है।
इस ब्लॉक डील के बाद, HDFC बैंक के शेयर की कीमत में 1.5% से अधिक की तेजी आई और यह कारोबार के दौरान 1,837.40 रुपये तक पहुंच गया। यह इस शेयर का नया ऑलटाइम हाई है। पिछले एक साल में बैंक के शेयर ने करीब 14% का रिटर्न दिया है, लेकिन यह निफ्टी के 18% के रिटर्न के मुकाबले थोड़ा कम है।
HDFC बैंक का मार्केट कैप पहली बार 28 नवंबर को 14 लाख करोड़ रुपये के ऊपर गया था। लेकिन बाद में शेयर का भाव 1,800 से नीचे गिर गया और बैंक यह मुकाम खो बैठा। अब, इस ब्लॉक डील और शेयर की बढ़ती कीमत के चलते, HDFC बैंक ने यह उपलब्धि दोबारा हासिल कर ली है।
HDFC बैंक के शेयरों में हालिया तेजी के पीछे 25 नवंबर को MSCI के इंडेक्सों में हुई रीबैलेंसिंग भी एक मुख्य वजह रही। इस रीबैलेंसिंग के दौरान HDFC बैंक के शेयर की वेटेज बढ़ाई गई थी। इसका सीधा असर यह हुआ कि बैंक में 1.88 अरब डॉलर यानी करीब 15,000 करोड़ रुपये का पैसिव निवेश आया। उस दिन, बैंक के 21.5 करोड़ से भी ज्यादा शेयर ट्रेड हुए जो कि इसके 20-दिन के औसत वॉल्यूम से 8.6 गुना ज्यादा था।
इस शानदार मोमेंटम के चलते HDFC बैंक ने नवंबर के अंत में 1,836.1 रुपये का ऑल-टाइम हाई छुआ। लेकिन आज ब्लॉक डील के बाद शेयर ने इस हाई को भी पार कर लिया।