Get App

HDFC Bank का शेयर 2 साल बाद जागा, एक्सपर्ट्स को दिख रहा बड़ी कमाई का मौका

HDFC Bank Shares: एचडीएफसी बैंक के शेयरों में करीब 2 सालों बाद एक बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। एक्सपर्ट्स की मानें तो यहां से HDFC बैंक का शेयर अब ऊपर जाने को तैयार है। एक्सपर्ट्स को यह भरोसा इसलिए है क्योंकि HDFC बैंक के शेयर ने वीकली चार्ट पर एक 'कप एंड हैंडल' नाम का पैटर्न (Cup & Handle Pattern) बनाया है। यह एक बुलिश पैटर्न होता है, जो किसी शेयर में रैली शुरू होने का संकेत देता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 08, 2023 पर 10:29 PM
HDFC Bank का शेयर 2 साल बाद जागा, एक्सपर्ट्स को दिख रहा बड़ी कमाई का मौका
HDFC Bank Share के लिए अगला बड़ा रेजिस्टेंस 1,730 रुपये के स्तर पर हो सकता है

HDFC Bank Shares: एचडीएफसी बैंक के शेयरों में करीब 2 सालों बाद एक बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। एक्सपर्ट्स की मानें तो यहां से HDFC बैंक का शेयर अब ऊपर जाने को तैयार है। एक्सपर्ट्स को यह भरोसा इसलिए है क्योंकि HDFC बैंक के शेयर ने वीकली चार्ट पर एक 'कप एंड हैंडल' नाम का पैटर्न (Cup & Handle Pattern) बनाया है। यह एक बुलिश पैटर्न होता है, जो किसी शेयर में रैली शुरू होने का संकेत देता है। इसी के चलते एक्सपर्ट्स को 2 साल के लंबे गैप के बाद अब HDFC के शेयरों में क्यों कमाई का मौका दिख रहा है। आइए इसे विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं-

HDFC बैंक के शेयरों में शुक्रवार 8 दिसंबर को करीब 1.5% की तेजी रही। यह तेजी इसलिए रही क्योंकि RBI ने लगातार 5वीं बार रेपो रेट को यथावत रखने का फैसला किया है। इसके चलते अधिकतर बैंकों के शेयरों में आज तेजी का माहौल रहा। इस बीच HDFC बैंक ने अपने वीकली चार्ट पर एकदम साफ "कप एंड हैंडल" पैटर्न बनाया। साथ ही इसमें वीकली क्लोज के आधार पर 1,580 के स्तर से ब्रेकआउट देखने को मिला है। इस पैटर्न को पकड़ा है ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधार (Prabhudas Liladhar) ने। उसने इसे 'द ग्रेट अवेकनिंग' का नाम दिया है। यानी जो शेयर लंबे समय से सोया था, अब वो बिल्कुल जाग गया है।

कप एंड हैंडल पैटर्न क्या होता है?

प्रभुदास लीलाधार ने HDFC बैंक के शेयर को लेकर क्या कहा है, इसको जानने से पहले आइए "कप एंड हैंडल" पैटर्न को समझते हैं कि ये होता क्या है। मोटे तौर पर आप इसे यह मानिए यह एक बुलिश पैटर्न है। यानी यह पैटर्न किसी शेयर में आगे तेजी आने का संकेत देता है। इससे कुल दो संकेत मिलते हैं। पहला ट्रेंड के कॉन्टिन्यू रहने का, यानी किसी शेयर में तेजी जारी है, तो वह आगे भी जारी रहेगी। दूसरा संकेत मिलता है ट्रेंड के रिवर्स होने का। यानी किसी शेयर में अगर गिरावट आ रही है, तो अब यह ट्रेंड बदलेगा और यहां से शेयर ऊपर जाएगा। इसका नाम 'कप एंड हैंडल' इसलिए पड़ा है क्योंकि यह चार्ट पर किसी कप और उससे लगे हैंडल की तरह दिखता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें