Get App

HDFC Life का Q4 मुनाफा रहा सपाट, जानिए निवेशकों को इस शेयर में क्या करना चाहिए!

इसी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 315 करोड़ रुपए रहा था। पूरे वित्त वर्ष 2023 की बात करें तो इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 13 फीसदी की बढ़त के साथ 1360 करोड़ रुपए पर रहा है। चौथी तिमाही में कंपनी की नेट प्रीमियम आय सालाना आधार पर 24.59 फीसदी की बढ़त के साथ 19468.60 करोड़ रुपए पर रही है

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Apr 27, 2023 पर 1:52 PM
HDFC Life का Q4 मुनाफा रहा सपाट, जानिए निवेशकों को इस शेयर में क्या करना चाहिए!
ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए एशिया-पैसिफिक मार्केट्स ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस को 'underperform' रेटिंग दी है

कल आए चौथी तिमाही के नतीजों के बाद आज यानी 27 अप्रैल के कारोबार में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ( HDFC Life Insurance Company) के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल 12.30 बजे के आसपास ये शेयर एनएसई पर 13.75 रुपए यानी 2.59 फीसदी की गिरावट के साथ 517.75 पैसे पर दिख रहा है। आज ये स्टॉक 530.10 रुपए पर खुला था। वहीं, कल इसकी बंदी 531.60 रुपए पर हुई थी। स्टॉक का दिन का हाई 531.60 रुपए का है। वहीं, इसका दिन का लो 516.60 रुपए पर है।

एचडीएफसी लाइफ को नतीजे की बात करें तो 31 मार्च 2023 को खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी की नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 14 फीसदी बढ़ा है। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 361.97 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, इसी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 315 करोड़ रुपए रहा था। सालाना पर कंपनी का मुनाफा सपाट रहा है। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 357 करोड़ रुपए पर रहा था। पूरे वित्त वर्ष 2023 की बात करें तो इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 13 फीसदी की बढ़त के साथ 1360 करोड़ रुपए पर रहा है।

चौथी तिमाही में कंपनी की नेट प्रीमियम आय सालाना आधार पर 24.59 फीसदी की बढ़त के साथ 19468.60 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी की प्रीमियम से होने वाली आय 15,624.90 करोड़ रुपए रही थी। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का न्यू बिजनेस मार्जिन 27.6 फीसदी पर रहा। 31 मार्च 2023 तक कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो 203 फीसदी पर था।

आइए देखते हैं अब इस स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें