कल आए चौथी तिमाही के नतीजों के बाद आज यानी 27 अप्रैल के कारोबार में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ( HDFC Life Insurance Company) के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल 12.30 बजे के आसपास ये शेयर एनएसई पर 13.75 रुपए यानी 2.59 फीसदी की गिरावट के साथ 517.75 पैसे पर दिख रहा है। आज ये स्टॉक 530.10 रुपए पर खुला था। वहीं, कल इसकी बंदी 531.60 रुपए पर हुई थी। स्टॉक का दिन का हाई 531.60 रुपए का है। वहीं, इसका दिन का लो 516.60 रुपए पर है।