Credit Cards

HDFC ने भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बॉन्ड सेल के जरिए जुटाए 25000 करोड़ रुपये

HDFC bond issue: इस बॉन्ड इश्यू के दौरान HDFC को 27863 करोड़ रुपये की 92 बोलियां मिली। जिसमें से HDFC ने 25000 करोड़ रुपये की 55 बोलियों को स्वीकार किया। ये बॉन्ड 18 फरवरी 2023 को इश्यू किए जाएंगे

अपडेटेड Feb 17, 2023 पर 10:20 AM
Story continues below Advertisement
HDFC bond issue: HDFC के शेयरों ने पिछले 1 हफ्ते में 0.06 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 1 महीने में इस शेयर ने 1.92 फीसदी रिटर्न दिया है। 3 महीने में इस शेयर में 1.13 फीसदी रिटर्न दिया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड (HDFC) ने 10 साल की परिपक्वता अवधि वाले बॉन्ड जारी करके 25000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह भारत में अब तक किसी प्राइवेट कंपनी द्वारा जारी किया गया सबसे बड़ा बॉन्ड इश्यू था। बतातें चलें कि HDFC देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। HDFC अपने इस बॉन्ड इश्यू पर 7.97 फीसदी प्रति वर्ष सालाना ब्याज देगी। दूसरे शब्दों में कहें तो इन बॉन्ड्स की कूपन रेट 2.97 फीसदी है। ये बॉन्ड 17 फरवरी 2033 को मैच्योर होंगे। इस बॉन्ड इश्यू में तमाम इंश्योरेंस कंपनियों, पेंशन फंडों बैंकों और म्यूचुअल फंडों ने खरीदारी की है। HDFC ने ये जानकारी प्रेस नोट के जरिए दी है।

    HDFC लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वी एस रंगन ने एक बयान में कहा है कि आगे हमें हाउसिंग की डिमांड में काफी लंबे समय तक तेजी बने रहने की संभावना है। इस बॉन्ड इश्यू के जरिए जुटाए गए पैसे से कंपनी को अपने हाउसिंग फाइनेंस कारोबार में मजबूती देने में सहायता मिलेगी। इस बॉन्ड इश्यू के दौरान HDFC को 27863 करोड़ रुपये की 92 बोलियां मिली। जिसमें से HDFC ने 25000 करोड़ रुपये की 55 बोलियों को स्वीकार किया। ये बॉन्ड 18 फरवरी 2023 को इश्यू किए जाएंगे। बता दें कि HDFC को जल्द ही भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC के साथ मर्ज किया जाएगा।

    कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन


    HDFC के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर आज 9.50 बजे के आसपास ये शेयर 11 अंक यानी 0.41 फीसदी की कमजोरी के साथ 2688 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का लो 2,677.00 रुपए का और दिन का हाई 2,695.00 रुपए का है। स्टॉक का 52 वीक लो 2,026.00 रुपए का और 52 वीक हाई 2,933.80 रुपए है। कंपनी का शेयर वॉल्यूम 264,681 और मार्केट कैप 491,835 करोड़ रुपए है।

    Sagar Cements ने 922 करोड़ रुपये में खरीदी Andhra Cements,एनसीएलटी ने दी सौदे को मंजूरी

     1 साल में  दिया 11.71 फीसदी रिटर्न 

    HDFC के शेयरों ने पिछले 1 हफ्ते में 0.06 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 1 महीने में इस शेयर ने 1.92 फीसदी रिटर्न दिया है। 3 महीने में इस शेयर में 1.13 फीसदी रिटर्न दिया है। इस साल अब तक इस शेयर में 1.98 फीसदी की बढ़त हुई है। वहीं, 1 साल में इस शेयर ने 11.71 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं 3 साल में शेयर ने 14.53 फीसदी रिटर्न दिया है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।