Get App

Stocks to Buy: इन 9 कंपनियों के तिमाही नतीजे से HDFC सिक्योरिटीज खुश, शेयरों में 50% तक के उछाल की उम्मीद

घरेलू ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने हाल ही में सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाली 9 कंपनियों के स्टॉक को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 26, 2022 पर 4:13 PM
Stocks to Buy: इन 9 कंपनियों के तिमाही नतीजे से HDFC सिक्योरिटीज खुश, शेयरों में 50% तक के उछाल की उम्मीद
HDFC सिक्योरिटीज ने सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद इन 9 कंपनियों के स्टॉक पर भरोसा जताया है

शेयर बाजार में लिस्टेड कई बड़ी कंपनियों ने पिछले कुछ दिनों में मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (सितंबर तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने इनमें से 9 कंपनियों के नतीजों पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है और इनके शेयरों में अगले एक साल में 50 फीसदी तक के रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है। आइए जानते हैं कि कौन से वे शेयर और ब्रोकरेज ने इन पर अपनी क्या राय दी है-

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Motilal Oswal Financial Services Ltd)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने Motilal Oswal के स्टॉक को 'ADD (जोड़ें)' रेटिंग दी है और इसके लिए 1065.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके 700.60 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 52 फीसदी अधिक है।

यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (UTI Asset Management Company)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने UTI एसेट मैनेजमेंट कंपनी के स्टॉक को 'BUY (खरीदें)' रेटिंग दी है और इसके लिए 970 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके 737 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 32 फीसदी अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें