Multibagger Stock : इस पेनी स्टॉक ने एक साल में दिया 110% रिटर्न, जानिए अब क्यों आई दमदार रैली

Vikas Ecotech ने सितंबर, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान 400 फीसदी की ग्रोथ के साथ 3.50 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि बीते साल समान तिमाही में यह आंकड़ा 66 लाख रुपये रहा था

अपडेटेड Oct 26, 2022 पर 2:02 PM
Story continues below Advertisement
रिजल्ट आने के बाद Vikas Ecotech का शेयर 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक 3.40 रुपये से बढ़कर 3.87 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस प्रकार 4 दिन में शेयर 14 फीसदी रिटर्न दे चुका है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Vikas Ecotech Shares : स्मालकैप सुपर स्पेशियल्टी केमिकल कंपनी विकास इकोटेक ने पिछले हफ्ते सितंबर तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए। इसके बाद उसके शेयर में दमदार रैली देखने को मिली है। लंबी अवधि में देखें तो एक साल में 110 फीसदी रिटर्न के साथ शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है।

    Vikas Ecotech ने सितंबर, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान 400 फीसदी की ग्रोथ के साथ 3.50 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि बीते साल समान तिमाही में यह आंकड़ा 66 लाख रुपये रहा था।

    4 दिन में 14 फीसदी भागा शेयर


    रिजल्ट आने के बाद शेयर 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक 3.40 रुपये से बढ़कर 3.87 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस प्रकार 4 दिन में शेयर 14 फीसदी रिटर्न दे चुका है। हालांकि, मंगलवार, 25 अक्टूबर को शेयर में प्रॉफिट बुकिंग दिखी और शेयर 3.64 फीसदी कमजोर होकर 3.71 रुपये पर आ गया।

    Nykaa के शेयर एक महीने में 15% टूटकर इश्यू प्राइस से नीचे, अब क्या करें निवेशक?

    केमिकल कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 80 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 13.50 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि बीते साल समान तिमाही में यह आंकड़ा 7.50 करोड़ रुपये रहा था।

    पिछले एक साल के दौरान, कंपनी की पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल में 47 फीसदी का सुधार देखने को मिला है।

    पहली छमाही में 4.98 करोड़ का प्रॉफिट

    कंपनी ने वित्त वर्ष 23 की पहली छमाही के दौरान 4.98 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि कंपनी को बीते साल समान छमाही में 3.21 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था।

    Bank Stocks: चार महीने में 67% मजबूत हुआ यह बैंकिंग शेयर, लेकिन एक्सपर्ट्स ने दी रिड्यूस रेटिंग, चेक करें अपना पोर्टफोलियो

    Vikas Ecotech का मार्केट कैप वर्तमान में लगभग 353 करोड़ रुपये है। पेनी स्टॉक इस समय 37 के पीई मल्टीपल पर मिल रहा है, जबकि सेक्टर पीई 28.65 है। शेयर का 52 हफ्ते का हाई 6.90 रुपये और 52 हफ्ते का लो 1.95 रुपये है। स्माल कैप पेनी स्टॉक की प्रति शेयर बुक वैल्यू 2.44 है।

    Mohit Parashar

    Mohit Parashar

    First Published: Oct 26, 2022 8:32 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।