Vikas Ecotech Shares : स्मालकैप सुपर स्पेशियल्टी केमिकल कंपनी विकास इकोटेक ने पिछले हफ्ते सितंबर तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए। इसके बाद उसके शेयर में दमदार रैली देखने को मिली है। लंबी अवधि में देखें तो एक साल में 110 फीसदी रिटर्न के साथ शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है।
Vikas Ecotech ने सितंबर, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान 400 फीसदी की ग्रोथ के साथ 3.50 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि बीते साल समान तिमाही में यह आंकड़ा 66 लाख रुपये रहा था।
4 दिन में 14 फीसदी भागा शेयर
रिजल्ट आने के बाद शेयर 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक 3.40 रुपये से बढ़कर 3.87 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस प्रकार 4 दिन में शेयर 14 फीसदी रिटर्न दे चुका है। हालांकि, मंगलवार, 25 अक्टूबर को शेयर में प्रॉफिट बुकिंग दिखी और शेयर 3.64 फीसदी कमजोर होकर 3.71 रुपये पर आ गया।
केमिकल कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 80 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 13.50 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि बीते साल समान तिमाही में यह आंकड़ा 7.50 करोड़ रुपये रहा था।
पिछले एक साल के दौरान, कंपनी की पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल में 47 फीसदी का सुधार देखने को मिला है।
पहली छमाही में 4.98 करोड़ का प्रॉफिट
कंपनी ने वित्त वर्ष 23 की पहली छमाही के दौरान 4.98 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि कंपनी को बीते साल समान छमाही में 3.21 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था।
Vikas Ecotech का मार्केट कैप वर्तमान में लगभग 353 करोड़ रुपये है। पेनी स्टॉक इस समय 37 के पीई मल्टीपल पर मिल रहा है, जबकि सेक्टर पीई 28.65 है। शेयर का 52 हफ्ते का हाई 6.90 रुपये और 52 हफ्ते का लो 1.95 रुपये है। स्माल कैप पेनी स्टॉक की प्रति शेयर बुक वैल्यू 2.44 है।