Credit Cards

Market today: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में भारी गिरावट, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

कमजोर बाजार में भी फाइनेंशियल सेक्टर आज दम दिखाते नजर आए हैं। NBFCS और सरकारी बैंकों में जोरदार खरीदारी रही है। IOB और UCO बैंक करीब 10 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं। L&T FIN, M&M FIN, PNB HOUSING में भी तेजी रही है

अपडेटेड Dec 15, 2022 पर 9:09 PM
Story continues below Advertisement
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 878.88 अंक यानी 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 61,799.03 के स्तर पर बंद हुआ है

अमेरिका में पूरे 2023 तक दरें बढ़ने की कमेंट्री से बाजार आज मायूस रहा। सेंसेक्स आज 500 अंक नीचे फिसल गया। वहीं, निफ्टी भी 18500 के नीचे फिसल गया है। आज सभी सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिली है। अमेरिका में मंदी की आशंका से IT सेक्टर डर गया है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी नीचे चला गया है। इंफोसिस, TCS,टेक महिंद्रा, HCL टेक आज 2 फीसदी तक लुढ़क गए हैं। मिडकैप IT शेयरों की भी आज धुलाई हुई है। कमजोर बाजार में भी फाइनेंशियल सेक्टर आज दम दिखाते नजर आए हैं। NBFCS और सरकारी बैंकों में जोरदार खरीदारी रही है। IOB और UCO बैंक करीब 10 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं। L&T FIN, M&M FIN, PNB HOUSING में भी तेजी रही है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 878.88 अंक यानी 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 61,799.03 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 245.40 अंक यानी 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 18,414.90 के स्तर पर बंद हुआ है।

निफ्टी 50 के आज सबसे ज्यादा चढ़ने और गिरने वाले TOP-5 शेयर 


nse

Tech Mahindra, Titan Company, Infosys, HDFC and Eicher Motors आज  निफ्टी के टॉप लूज रहे। वहीं, Britannia Industries, Hero MotoCorp, SBI Life Insurance, NTPC और Sun Pharma निफ्टी के टॉप गेनर रहे।

छोटे-मझोले शेयरों की पिटाई

दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों की भी आज पिटाई हुई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 26115.55 के स्तर पर बंद हुआ है तो बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी की कमजोरी के साथ 29802.29 के स्तर पर बंद हुआ है।

बाजार में आज चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है। बैंकिंग शेयर भी आज दबाव में रहे हैं। बैंकिंग शेयरों में आई बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी आज 1.25 फीसदी टूटकर 43,498.20 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.88 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.06 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है।

आईटी शेयरों में आई भारी बिकवाली 

आईटी शेयरों में आई भारी बिकवाली के चलते निफ्टी का आईटी इंडेक्स 2.11 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है तो मेटल इंडेक्स 1.43 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। जबकि निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 1.30 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुआ है।

बाजार की शुरुआत सपाट

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज बाजार की शुरुआत सपाट हुई थी। कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही कमजोरी बढ़ती गई। कारोबार के अंत में बाजार दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। BSE पर नजर डालें तो बीएसई का आईटी इंडेक्स 2 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। वहीं, बीएसई के बैंक, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी में 1 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है।

 IRCTC, Federal Bank और BHEL के वॉल्यूम में आज 200 फीसदी से ज्यादा की बढ़त 

इंडिविजुअल स्टॉक्स पर नजर डालें तो IRCTC, Federal Bank और BHEL के वॉल्यूम में आज 200 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। IRCTC, Ambuja Cememt और Vodafone Idea में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला है। वहीं, Piramal Enterprises, Godrej Consumer Products और Gail India में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है।

इन स्टॉक्स ने हिट किया 52 वीक हाई

BSE पर आज L&T Finance Holdings, IDBI Bank, Kamat Hotels, State Bank Of India, Britannia Industries, Punjab National Bank, Apollo Tyres, Bank Of India, Indian Overseas Bank और Dhanlaxmi Bank अपना 52 वीक हाई छूते नजर आए हैं।

शुक्रवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

शेयरखान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि निफ्टी के वर्तमान ढांचे से संकेत मिलता है कि ये अब अपने कंसोलीडेशन रेंज के निचले छोर की तरफ रुख कर रहा है जो 18,300 के स्तर पर स्थित है। निफ्टी के लिए अब 18300 पर सपोर्ट दिख रहा है। इस स्तर के आसपास एक बार फिर से खरीदारी आती दिख सकती है। ओवरऑल नजरिए से देखें तो 18300-18700 का निफ्टी का शॉर्ट टर्म कंसोलीडेशन रेंज कायम है। अगले कुछ कारोबारी सत्रों को दौरान निफ्टी हमें इसी रेंज में घूमता दिखेगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।