Multibagger Stock : बिग मार्केट वॉयस में बाजार पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ रहे Helios India के CEO दिनशॉ ईरानी। बाजार पर बात करते हुए दिनशॉ ईरानी ने कहा कि अगर किसी स्टॉक में अर्निंग और प्राइस मोमेंटम दोनों दिख रहा हो तो हमें थोड़ा इंतजार करके ये देखना चाहिए कि स्टॉक में अर्निंग मोमेंटम टिकेगा की नहीं। मोमेंटम किसी स्टॉक को एक हद तक ही ले जा सकता है। आगे चलकर स्टॉक की फंडामेंटल मजबूती ही काम में आती है। निवेश के पहले किसी स्टॉक के अर्निंग ग्रोथ पर नजर रखें। जून तिमाही में अर्निंग ग्रोथ खास नहीं रही है।
दिनशॉ ईरानी का मानना है कि ग्रोथ के लिहाज से कैलेंडर ईयर 2024 सपाट रहने की संभावना है। इस साल में बाजार में काफी वोलैटिलिटी रहने की संभावना है। ऐसे में हमें स्टॉक के चुनाव में सावधानी बरतनी होगी। दिनशॉ ईरानी ने बताया कि जैसे ही बाजार में कोई करेक्शन आता है वैसे ही म्युचुअल फंडो में फंड फ्लो तेजी से बढ़ जाता है। बाजार में घरेलू निवेश डटे हुए हैं। ये हमारे बाजार के लिए बहुत अच्छी बात है।
अच्छे फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश की सलाह
दिनशॉ ईरानी ने आगे कहा कि जिन रिटेल निवेशकों को बाजार में निवेश करना है उनको इस समय टुकड़ों में रुक-रुक कर निवेश करना चाहिए। इसके लिए एसआईपी या एसटीपी के जरिए निवेश करने की रणनीति अपनाएं। इस समय वैल्यूएशन के हिसाब से मिड और स्मॉल कैप की तुलना में लर्ज कैप ज्यादा बेहतर दिख रहें। लेकिन इसका दूसरा पक्ष ये है कि महंगे होने के बावजूद मिड और स्मॉल कैप का दायरा बहुत बड़ा है। ऊपर के 250 शेयरों के बाद मिड और स्मॉल कैप का दरिया शुरू हो जाता है। इसमें हमेशा कुछ न कुछ संभावनाएं होती हैं। ऐसे में जो लोग एमएफ में थोड़ा रिस्की निवेश करना चाहते हैं उनको एक अच्छे फ्लेक्सी कैप में निवेश की सलाह होगी। वहीं, जो लोग कम जोखिम वाला निवेश करना चाहते हैं उनको बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में निवेश की सलाह होगी।
फाइनेंशियल के नॉन लेंडर स्पेस में ज्यादा एक्शन संभव
दिनशॉ ईरानी ने आगे कहा कि फाइनेंशियल के नॉन लेंडर स्पेस में ज्यादा एक्शन संभव है। उनको बैंक से ज्यादा फाइनेंशियल सेक्टर पसंद है। उन्होंने आगे कहा कि इस समय एचडीएफसी बैंक का वैल्युएशन काफी अच्छा लग रहा है। अगले 5-6 साल में देश की इकोनॉमी में तेज ग्रोथ की उम्मीद है। किसी भी देश के ग्रोथ में बैंकिंग सेक्टर का अहम योगदान होता है। ऐसे में हमें एचडीएसी बैंक में इस समय काफी सेफ्टी दिख रही है। वर्तमान माहौल में यहां पर पैसा पार्क किया जा सकता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर बात करते हुए दिनशॉ ईरानी ने कहा कि OMCs के मार्जिन में अब ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।