घरेलू ब्रोकरेज फर्म हेम सिक्योरिटीज (Hem Securities) ने लॉजिस्टिक सेक्टर की कंपनी गति लिमिटेड (Gati Ltd) पर भरोसा जताया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक को 230 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। हेम सिक्योरिटीज ने 8 अक्टूबर को जारी अपनी एक रिसर्च रिपोर्ट में Gati Ltd के शेयरों को यह टारगेट प्राइस दिया है।
Gati Ltd के शेयर सोमवार को एनएसई पर करीब 180.15 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस तरह हेम सिक्योरिटीज को गति लिमिडेट के शेयरों में मौजूदा भाव से करीब 27 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज ने किस आधार पर जताया भरोसा?
ब्रोकरेज ने कहा, "लॉजिस्टिक सेक्टर में आने वाले समय में 'नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसीट का अहम रोल होगा क्योंकि यह डिलीवरी के समय को घटाने और टेक्नोलॉजी के अपग्रेड पर फोकस करती है। इस पॉलिसी से गति लिमिटेड जैसे संगठित सेक्टर की कंपनियों को मार्केट शेयर को बढ़ाने और इंडस्ट्री से तेज ग्रोथ हासिल करने में मदद मिल सकती है।"
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में गति लिमिटेड का रेवेन्यू सालाना आधार पर 44 फीसदी और तिमाही आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 431 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट तिमाही आधार पर 450 फीसदी बढ़कर 18.98 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन तजून तिमाही में 4.40 फीसदी रहा, जो सालाना आधार पर 5.68 फीसदी और तिमाही आधार पर 3.48 फीसदी अधिक है। कंपनी का जून तिमाही में मुनाफा 6.59 करोड़ रुपये रहा था।
गति लिमिटेड देश की प्रमुख एक्सप्रेस डिस्ट्रीब्यूशन और सप्लाई चेन मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है। कंपनी की स्थापना 1989 में सरफेस और एयर एक्सप्रेस में विशेषज्ञता के साथ की गई थी। कंपनी मुख्य रूप से तीन सेगमेंट यानी सरफेस एक्सप्रेस, एयर एक्सप्रेस और सप्लाई चेन मैनेजमेंट में काम करती है। कंपनी के पास देश के 19,800 से अधिक पिन कोड और 739 में से 735 जिलों तक पहुंच के साथ मजबूत कवरेज है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।