हेमाद्री सीमेंट्स (Hemadri Cements) के शेयरों में पिछले 7 हफ्तों में 446 फीसदी की भारी-भरकम रैली देखी गई है। इस स्टॉक में पिछले 32 कारोबारी दिनों से रोज ही अपर सर्किट लग रहा है। आज भी इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट है और इस समय यह 32.80 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार इस शेयर को 10 अप्रैल को BSE पर 6 रुपये प्रति शेयर के भाव पर फिर से लिस्ट किया गया था। जिसके बाद से कंपनी के शेयरों में रोज 5 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। इस तरह कंपनी के शेयरों में अब तक लगभग 446 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
एक्सचेंजों या इसकी वेबसाइट पर इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कि कंपनी को क्यों हटा दिया गया और कैसे एक्सचेंजों ने इसे फिर से लिस्ट होने की अनुमति दी।
कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद तेजी बरकरार
हाल ही में कंपनी ने नतीजों की घोषणा भी की है जिसमें इसका प्रदर्शन कमजोर रहा है। हालांकि इसके बावजूद शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। तिमाही में कंपनी का नेट लॉस एक साल पहले के 36.76 लाख रुपये से बढ़कर 5.18 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, रेवेन्यू पिछले साल के 22.35 करोड़ रुपये से घटकर 19.17 करोड़ रुपये रह गया।
वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने FY22 में 42.49 लाख रुपये के नेट प्रॉफिट के मुकाबले 15.29 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.1 फीसदी गिरकर 68.37 करोड़ रुपए रह गया। मार्च 2023 तक कुल कर्ज 11.54 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल तक 4.78 करोड़ रुपये था।
Hemadri Cements की वेबसाइट के अनुसार यह एक सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो आंध्र प्रदेश के जग्गय्यापेट में स्थित है। कंपनी को मार्च 1985 में शुरू किया गया था और तब से इसने खुद को सीमेंट इंडस्ट्री में एक प्रमुख प्लेयर के रूप में स्थापित किया है। मार्च 2023 तक कंपनी में प्रमोटरों की 63 प्रतिशत हिस्सेदारी है। फर्म ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट या अपनी वेबसाइट पर अपनी कैपिसिटी और प्लांट डिटेल की जानकारी नहीं दी है। Hemadri Cements को हाई क्वालिटी वाले सीमेंट का प्रोडक्शन करने के लिए जाना जाता है।