Heranba Industries share 5% भागा, मई में 7 CIB पंजीकरण से स्टॉक हुआ मजबूत

Heranba Industries के शेयरों में 16 जून को 5 प्रतिशत की तेजी आई। मई 2023 में Central Insecticide Board से कंपनी ने सात पंजीकरण प्राप्त किये। बीएसई पर सुबह 10:07 बजे स्टॉक 3.05 प्रतिशत बढ़कर 404.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था। आज यह शेयर 11,125 शेयरों के वॉल्यूम के साथ कारोबार करता दिखा

अपडेटेड Jun 16, 2023 पर 3:33 PM
Story continues below Advertisement
Heranba Industries के गुजरात वापी के कारखानों को बंद करने के अपने आदेश को रद्द कर दिया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    हेरानबा इंडस्ट्रीज (Heranba Industries) के शेयरों में आज 16 जून को 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कंपनी ने मई 2023 में केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड (Central Insecticide Board) से सात पंजीकरण प्राप्त किये। Heranba Industries के अजीत गुजराल ने कहा “ये पंजीकरण Sarigam टेक्निकल और फॉर्मूलेशन प्लांट से अलग सात नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की हमारी रणनीति का हिस्सा हैं। इन प्रोडक्ट्स को टेक्निकल और फॉर्मूलेशन दोनों सेगमेंट्स में लॉन्च किया जाएगा।' सुबह 10:07 बजे बीएसई पर स्टॉक 3.05 प्रतिशत बढ़कर 404.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यह शेयर आज 11,125 शेयरों के वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहा था। जबकि इसके पांच दिनों के औसत 42,984 शेयरों के वॉल्यूम की तुलना में 74 प्रतिशत की गिरावट नजर आई।

    कंपनी ने FY23 की पहली छमाही के दौरान अपनी Sarigam फैसिलिटी में कैपेक्स पर 41 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। FY23 की दूसरी छमाही में अतिरिक्त 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी। Sarigam फैसिलिटी से टेक्निकल ग्रेड कीटनाशकों और इसके इंटरमीडियेट्स का वाणिज्यिक उत्पादन वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही से शुरू होने की संभावना है। इसस कंपनी के कुल रेवन्यू में सार्थक योगदान दिखने की संभावना है।

    दूसरी छमाही अच्छी रहने की मैनेजमेंट को उम्मीद


    मैनेजमेंट को उम्मीद है कि घरेलू कृषि रसायन उद्योग वित्त वर्ष 2023 की दूसरी छमाही में अच्छा प्रदर्शन करेगा। दक्षिण-पश्चिम मानसून की देरी से वापसी, उच्च जलाशय स्तर और आगामी 2023-24 मार्केटिंग सीजन के लिए रबी फसलों की न्यूनतम बिक्री मूल्य में वृद्धि होगी।

    Motilal Oswal के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Muthoot Finance का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

    एग्रोकेमिकल कंपनी भारत में सिंथेटिक पाइरेथ्रोइड्स और इसके इंटरमीडियेट्स बनाती है। पूरे भारत में इसकी चार मैनुफैक्चरिंग फैसिलटी हैं। भारत के साथ-साथ दुनिया भर में इसके बिजनेस का एक विस्तृत नेटवर्क है।

    हाल ही में, गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Gujarat Pollution Control Board) ने वापी में कंपनी के कारखानों को बंद करने के अपने आदेश को रद्द कर दिया है।

    कुछ विश्लेषक Heranba Industries पर पॉजिटिव हैं। उनका कहना है कि कंपनी के पास विविध प्रोडक्ट्स रेंज, मजबूत मार्जिन, मजबूत बैलेंस शीट, क्षमता विस्तार और उच्च रेगुलेटेड बाजारों में पेटेंट उत्पादों से आगे के अवसर भी उपलब्ध हैं।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।