Get App

Q3 Result: त्योहारी सीजन का मिला फायदा, Hero MotoCorp का मुनाफा 51% बढ़ा, डिविडेंड का भी ऐलान

Hero MotoCorp के नेट प्रॉफिट में 51 फीसदी की तेजी देखने को मिली है इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है वहीं कंपनी के शेयर में 2 फीसदी की तेजी आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 09, 2024 पर 10:09 PM
Q3 Result: त्योहारी सीजन का मिला फायदा, Hero MotoCorp का मुनाफा 51% बढ़ा, डिविडेंड का भी ऐलान
कंपनी ने दर्ज किया शानदार मुनाफा

Hero MotoCorp Q3 Result: ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपना तिमाही परिणाम पेश कर दिया है। वित्त वर्ष 2023-24 की 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 51 प्रतिशत बढ़ा है और यह 1,073.38 करोड़ रुपये हो गया। वहीं पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि के दौरान देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी का नेट प्रॉफिट 711.06 करोड़ रुपये रहा। साथ ही कंपनी ने 75 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड और 25 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

ऑल टाइम हाई पर शेयर

वहीं 9 फरवरी 2024 को शेयर की कीमत में करीब 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। इसके साथ ही कंपनी के स्टॉक ने आज अपना ऑल टाइम हाई भी लगाया। एनएसई पर कंपनी का ऑल टाइम हाई 4924 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 2246 रुपये रहा है। शुक्रवार को शेयर 4905 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

रेवेन्यू बढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें