Hero MotoCorp Q3 Result: ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपना तिमाही परिणाम पेश कर दिया है। वित्त वर्ष 2023-24 की 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 51 प्रतिशत बढ़ा है और यह 1,073.38 करोड़ रुपये हो गया। वहीं पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि के दौरान देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी का नेट प्रॉफिट 711.06 करोड़ रुपये रहा। साथ ही कंपनी ने 75 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड और 25 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान भी किया है।