Brokerage on H-1B Visa : बाजार की नजर आज IT सेक्टर पर है। IT शेयरों में आज गिरावट है। दरअसर अमेरिका ने H-1B वीजा पर सख्ती अपना ली है। इसका क्या होगा IT कंपनियों पर असर,इसकी बात करें तो पिछले कुछ सालों में H-1B वीजा पर IT कंपनियों की निर्भरता घटी है। IT कंपनियों के सिर्फ 20 फीसदी कर्मचारी on-site हैं। इसमें से भी 20–30 फीसदी H-1B वीजा धारक हैं। कंपनियों के कुल कर्मचारियों में H-1B का योगदान सिर्फ 2-3 फीसदी है।