Hero MotoCorp shares: 18 नवंबर को हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp shares) के शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज, नोमुरा और नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज जैसे ब्रोकरेज फर्मों ने ग्रामीण मांग में सुधार, आगामी लॉन्च और मार्जिन में सुधार को देखते हुए स्टॉक को Buy रेटिंग दी है। वहीं बाजार को हीरो मोटो के Q2 नतीजे भी पसंद आए है। बता दें कि जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफे में 14 तो आय में करीब 11 परसेंट का उछाल आया है। वहीं मार्जिन भी उम्मीद के मुताबिक रही है। रुरल सेक्टर में अच्छे डिमांड के चलते फेस्टिव सीजन में कंपनी ने रिकॉर्ड गाड़ियां बेचीं है। साथ ही कंपनी ने 14 से 16% मार्जिन बरकरार रखने का भरोसा जताया है। जिसके चलते आज हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
सुबह 11.12 बजे के आसपास हीरो मोटोकॉर्प के शेयर एनएसई पर 210.35 रुपये यानी 4.59 फीसदी की बढ़त के साथ 4818 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे है। इस साल अब तक हीरो मोटोकॉर्प में करीब 16 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो इसी अवधि के दौरान निफ्टी50 में 8 फीसदी की बढ़त से काफी बेहतर है।
Hero MotoCorp कैसे रहे नतीजे
हीरो मोटोकॉर्प का रेवेन्यू जुलाई-सितंबर तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 10,463 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने इस अवधि में 1,516 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में लगभग 14% अधिक है। इसी अवधि के लिए मार्जिन 40 बीपीएस बढ़कर 14.5% हो गया। कंपनी ने पार्ट, एक्सेसरीज और मर्चेंडाइजिंग से 1456 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक तिमाही रेवेन्यू भी दर्ज किया।
क्या है ब्रोकरेज फर्मों की राय
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने हीरोमोटोकॉर्प को Buy रेटिंग देते हुए स्टॉक के लिए 5805 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। नोमुरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार होना अहम रहा है। कंपनी के Q2 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे है और अर्निंग्स ग्रोथ में भी मजबूती दिखी है। वैल्युएशन आकर्षक है, मार्जिन में सुधार की गुंजाईश नजर आ रही है। नोमुरा ने FY25-26 के दौरान 2-व्हीलर इंडस्ट्री में 10% तक ग्रोथ की उम्मीद जताई है। ग्रोथ में रीबैलेंसिंग और अच्छे मॉनसून से इस इंडस्ट्री को बूस्ट मिलेगा। ग्रामीण इलाकों में रिकवरी के कुछ संकेत मिले है जिसके चलते बिक्री पर असर पडेगा (54% रूरल मिक्स)। इलेक्ट्रिक वाहन (EV) से जुड़ी चुनौतियां नई मॉडलों और PLI योजनाओं से कम हो सकती हैं और इससे मार्जिन भी बेहतर हो सकता है।
वहीं जेफरीज ने भी स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 5500 रुपये का टारगेट दिया है। जेफरीज ने अपने नोट में कहा है कि दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे है। Q2 EBITDA अनुमान के मुताबिक रही है और प्रति वाहन EBITDA नए शिखर पर पहुंचा है। अगले 3 साल में 2-व्हीलर मार्केट में मजबूत ग्रोथ जारी रहेगी। 2-व्हीलर में कंपनी की मार्केट शेयर कम हुआ है। प्रीमियम बाइक और इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कोई भी सफलता कंपनी के लिए काफी पॉजिटिव हो सकती है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।