Credit Cards

हाई ग्रोथ और लो इन्फ्लेशन भारत को बनाते हैं खास, चुनिंदा आईटी और सरकारी कंपनियों में खरीदारी के शानदार मौके

बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री का 18 साल का अनुभव रखने वाले जैन को भी उम्मीद है कि देश की ग्रामीण मांग में तेजी आएगी। मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों की बिक्री में हो रही बढ़त इस बात का संकेत है कि ग्रामीण मांग वापस पटरी पर आ रही है। उन्हें एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियों से भी आगे अच्छे नंबर की उम्मीद है

अपडेटेड Jun 09, 2023 पर 12:16 PM
Story continues below Advertisement
अमित ने बताया कि आशिका ग्लोबल पिछले तीन महीनों से हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स और मारुति सुजुकी पर बुलिश है। वर्तमान में ये स्टॉक अपने मार्च के निचले स्तर से 15 से 25 फीसदी ऊपर हैं

आशिका ग्लोबल फैमिली ऑफिस सर्विसेज (Ashika Global Family Office Services) के को-फाउंडर अमित जैन का मानना है कि भारत के पास विदेशी निवेशकों को देने के लिए बहुत कुछ है। देश में इस समय हाई जीडीपी ग्रोथ रेट और न्यूनतम महंगाई का सुंदर संयोग दिख रहा है। यह संयोजन देश में विदेशी पूंजी को आकर्षित करेगा। इससे अर्थव्यवस्था के साथ-साथ शेयर बाजार को भी अच्छा फायदा होगा। बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री का 18 साल का अनुभव रखने वाले जैन को उम्मीद है कि देश की ग्रामीण मांग में तेजी आएगी।

ग्रामीण मांग वापस पटरी पर आने के संकेत

मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों की बिक्री में हो रही बढ़त इस बात का संकेत है कि ग्रामीण मांग वापस पटरी पर आ रही है। उन्हें एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियों से भी आगे अच्छे नंबर की उम्मीद है। उनका मानना है कि एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल स्टॉक्स लंबी अवधि के निवेश नजरिए से अच्छे हैं।


ऑटो और ऑटो एंसिलरी स्पेस में है दम

ऑटो और ऑटो एंसिलरी स्पेस पर अपनी राय देते हुए अमित जैन ने कहा कि ऑटो इंडस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक साल में घरेलू पर्सनल व्हीकल की बिक्री में 13-14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मारुति सुजुकी ने अपनी बिक्री में 15 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। ये ग्लोबल मार्केट की तमाम चुनौतियों को देखते हुए किसी भी पैमाने पर एक शानदार प्रदर्शन है। यहां तक कि मई में दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी उम्मीद से ज्यादा बढ़त हुई है। इससे संकेत मिलता है कि ग्रामीण मांग में सुधार हुआ है। अमित ने बताया कि आशिका ग्लोबल पिछले तीन महीनों से हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स और मारुति सुजुकी पर बुलिश है। वर्तमान में ये स्टॉक अपने मार्च के निचले स्तर से 15 से 25 फीसदी ऊपर हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इस सेक्टर के हालिया आउटपरफॉर्मेंस के बाद भी अभी इसमें लॉन्ग टर्म के नजरिए से बहुत दम बाकी है। इसके अलावा कुछ ऑटो एंसिलरी शेयरों में काफी डीप वैल्यू नजर आ रही। ये अपने ऐतिहासिक औसत से नीचे कारोबार कर रहे हैं। बाजार में इस समय लंबी अवधि के निवेशकों के लिए ऐसे अच्छे ऑटो शेयरों को चुनने और लंबी अवधि के लिए निवेशित रहने का अच्छा मौका दिख रहा है।

चुनिंदा आईटी और सरकारी कंपनियों से शेयरों में वैल्यू बाइंग के अच्छे मौके

बाजार पर बात करते हुए अमित ने आगे कहा कि इस समय चुनिंदा आईटी और सरकारी कंपनियों से शेयरों में वैल्यू बाइंग के अच्छे मौके दिख रहे हैं। अमित ने ये भी याद दिलाया कि जून 2022 में उन्होंने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में बैंकिंग सेक्टर में इसी तरह के मौके होने की बात कही थी। तब से अब तक बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में करीब 35 फीसदी की तेजी आ चुकी है। उन कहना है कि अब इसी तरह के मौके चुनिंदा आईट, फार्मा और पीएसयू शेयरों में नजर आ रहे हैं। मध्यम से लंबी अवधि में इन स्टॉक्स के आय और मुनाफे में अच्छी तेजी की उम्मीद है। इनका वैल्यूएशन भी अच्छा नजर आ रहा है।

ट्रेड स्पॉटलाइट: जेबीएम ऑटो, एचईजी, जेएसडब्ल्यू स्टील में अब क्या करें?

शॉर्ट टर्म में साइडवेज रह सकता है बाजार

बाजार की आगे की दिशा पर बात करते हुए अमित ने बताया कि फरवरी 2023 में मनीकंट्रोल को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जून 2023 तक निफ्टी 19000 का स्तर छू सकता है। उनके द्वारा व्यक्त की गई ये संभावना अब वास्तविकता बनने के कगार पर है। उन्होंने आगे कहा कि शॉर्ट टर्म में बाजार साइडवेज रह सकता है कि लेकिन लंबी अवधि में इसमें अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।