बाजार 8 जून को अपनी तेजी कायम रखने में विफल रहा। आरबीआई एमपीसी द्वारा रेपो दर को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने के बाद ट्रेडर्स ने कुछ मुनाफा जेब में रखने का फैसला लिया। जिसके चलते बेंचमार्क इंडेक्सों की पिछले लगातार चार दिनों की तेजी थमती नजर आई। बीएसई सेंसेक्स 294 अंक गिरकर 62849 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 92 अंक गिरकर 18635 पर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट में भी कमजोरी रही निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। जबकि स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। कल मेटल को छोड़कर ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। आईटी और फार्मा में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई।
कल के कारोबारी सत्र में व्यापक बाजारों से बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में जेबीएम ऑटो शामिल है। पिछले सत्र के 9 फीसदी की रैली के बाद कल भी ये शेयर 7.5 फीसदी बढ़कर 941 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ कल एक और सत्र में डेली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। स्टॉक में दिसंबर 2022 के मध्य से ही तेजी देखने को मिल रही है।
कल एचईजी के शेयर 4.6 फीसदी चढ़कर 1365 रुपये पर पहुंच गए। ये 11 अप्रैल, 2022 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। स्टॉक ने कल मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली स्केल पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना था। तीन दिनों के कंसोलिडेशन के बाद शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली है।
JSW स्टील ने पिछले सत्र में 2.4 फीसदी की तेजी के साथ हाल के कंसोलीडेशन से अच्छा ब्रेकआउट दिया है। गुरुवार को भी स्टॉक में तेजी जारी रही। कल ये स्टॉक 2.6 फीसदी की बढ़त के साथ 749 रुपये पर बंद हुआ था। ये 19 जनवरी, 2023 के बाद का स्टॉक का हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। स्टॉक ने डेली चार्ट पर अच्छे वॉल्यूम के साथ बुलिश कैंडलस्टिक का गठन किया था।
आइए देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या है कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की ट्रेडिंग रणनीति
JSW Steel:ऊपरी स्तरों से शॉर्ट टर्म करेक्शन के बाद ये काउंटर एक्यूमुलेशन जोन में था जहां यह स्टॉक एक रेक्टैंगल फॉर्मेशन में कारोबार कर रहा था। हालांकि डेली चार्ट्स पर स्टॉक में अच्छे वॉल्यूम के साथ एक रेंज ब्रेकआउट देखने को मिला है। इससे निकट की अवधि में स्टॉक में नई तेजी आने की संभावना भी बन रही है। ऐसे में जब तक यह स्टॉक 720 रुपये से नीचे जाता। तब तक इसमें तेजी कायम रह सकती है। स्टॉक में 800 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
JBM Auto: गुरुवार को इस शेयर में 7.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। बाजार की कमजोर स्थितियों के बावजूद, शेयर ने पूरे दिन तेजी में रहा। डेली और वीकली चार्ट्स पर इसने प्रॉमिसिंग प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट फॉर्मेशन बनाया है। इसके साथ ही इसने डेली और वीकली चार्ट्स पर लॉन्ग बुलिश कैंडल भी बनाया, जो निकट भविष्य में स्टॉक में अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है। ब्रेकआउट ट्रेडर्स के लिए अब 910 रुपये का स्तर काफी अहम। इससे ऊपर जाने पर शेयर 1010 रुपये तक जा सकता है। वहीं, अगर ये 910 रुपये के नीचे फिसलता है तो गिरावट बढ़ सकती है।
HEG (एचईजी): अपने सपोर्ट जोन से वापसी करने और हायर लो सीरीज बनाने के बाद ये स्टॉक राइजिंग चैनल पैटर्न में कारोबार कर रहा है। वीकली स्केल पर मजबूत बुलिश मोमेंटम इस बात का संकेत है कि काउंटर में आगे और तेजी आ सकती है। ट्रेडर्स के लिए 1310 रुपये पर अहम सपोर्ट दिख रहा है। जबकि शॉर्ट में 1450 रुपए के आसपास रजिस्टेंस हो सकता। अगर ये स्टॉक 1310 रुपये के स्तर से नीचे जाता है तो फिर तेजी की रुझान कमजोर होगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।