Hindalco share price: कमजोर नतीजों के बावजूद ब्रोकरेज लंबी अवधि के नजरिए से स्टॉक पर हैं बुलिश, जानिए वजह

Hindalco share price:कंपनी का चौथी तिमाही का प्रदर्शन मार्जिन में मामूली गिरावट के साथ काफी हद तक उम्मीद के मुताबिक ही था। कंपनी के मैनेजमेंट ने सीओपी में किसी भी गिरावट का कोई संकेत नहीं दिया है। घरेलू कारोबार में अहम योगदान करने वाली कंपनी की तांबा यूनिट मेंटेंस से जुड़े कामों के लिए मध्य जून तक बंद रहेगी। इससे कंपनी के मार्जिन पर कुछ हद तक दबाव देखने को मिलेगा

अपडेटेड May 25, 2023 पर 12:15 PM
Story continues below Advertisement
Hindalco share price:बढ़ती लागत और कमजोर मांग के चलते एलएमई पर एल्यूमीनियम की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है। जबकि हिंडाल्को ने निकट अवधि में लागत में स्थिरता बनी रहने का गाइडेंस दिया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hindalco share price: कल आए मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आज गुरुवार 25 मई के कारोबार में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 1.5 फीसदी तक की गिरावट आई है। फिलहाल 11.15 बजे के आसपास ये स्टॉक एनएसई पर 6.10 रुपए यानी 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 400.90 रुपए पर दिख रहा है। आज अब तक का इस शेयर का दिन का लो 399.20 रुपए और दिन का हाई 404.50 रुपए का है। कल आए 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजों के मुताबिक इस तिमाही में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 37 फीसदी की गिरावट के साथ 2,411 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी को 3860 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

    31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 55,857 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 55,764 करोड़ रुपए पर रही थी। 31 मार्च 2023 को खत्म हुई इस तिमाही में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का कंसोलीडेटेड एबिटडा सालाना आधार पर 23 फीसदी की कमजोरी के साथ 7304 करोड़ रुपए से घटकर 5327 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि EBITDA मार्जिन 13.1 फीसदी से घटकर 9.6 फीसदी पर रहा है।

    नतीजों के बाद क्या है ब्रोकरेज की राय


    मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों के लिए जारी अपने नोट में कहा है कि कंपनी का चौथी तिमाही का प्रदर्शन मार्जिन में मामूली गिरावट के साथ काफी हद तक उम्मीद के मुताबिक ही था। कंपनी के मैनेजमेंट ने सीओपी में किसी भी गिरावट का कोई संकेत नहीं दिया है। घरेलू कारोबार में अहम योगदान करने वाली कंपनी की तांबा यूनिट मेंटेंस से जुड़े कामों के लिए मध्य जून तक बंद रहेगी। इससे कंपनी के मार्जिन पर कुछ हद तक दबाव देखने को मिलेगा। इसको ध्यान में रखते हुए मोतीलाल ओसवाल ने वित्तवर्ष 2024 के कंसोलीडेटेड EBITDA/APAT अनुमानों में 2-5 फीसदी की कटौती कर दी है। मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक की 'buy' रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 510 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है।

    ट्रेड स्पॉटलाइट: डिक्सन टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव और एजिस लॉजिस्टिक्स में अब क्या करें?

    मोतीलाल का कहना है कि हिंडाल्को ने चीन में आर्थिक मंदी, उच्च ब्याज दरों के प्रभाव और इनपुट लागत में बढ़त सहित कई चुनौतियों का काफी मजबूती के साथ सामना किया है। भारत में मांग में मजूबती, बेहतर कैपिसिटी यूटिलाइजेशन, इंफ्रा में बढ़ते निवेश और कमोडिटी की कीमतों में नरमी से आगे कंपनी के प्रदर्शन में और मजबूती आएगी। मोतीलाल का मानना है कि लॉन्ग टर्म में कंपनी के कारोबार में जोरदार ग्रोथ दिखेगी। ऐसे में कल आए नतीजों के बाद अगर स्टॉक में कोई गिरावट आती है तो इस गिरावट का इस्तेमाल स्टॉक में नई खरीदारी के लिए किया जाना चाहिए।

    एक दूसरे ब्रोकरेज हाउस कोटक ने हिंडाल्को पर जारी अपने नोट में कहा है कि हिंडाल्को इंडिया का एबिटडा उम्मीद के मुताबिक ही रहा है। कंपनी के एल्यूमीनियम और कॉपर डिवीजन के मार्जिन में तिमाही आधार पर बढ़ोतरी देखने को मिली है। बढ़ती लागत और कमजोर मांग के चलते एलएमई (लंदन मेटल एक्सचेंज) पर एल्यूमीनियम की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है। जबकि हिंडाल्को ने निकट अवधि में लागत में स्थिरता बनी रहने का गाइडेंस दिया है। नोवेलिस को बेवरेज कैन और स्पेशलिटी सेगमेंट में मांग में कमजोरी का सामना करना पड़ रहा है। कोटक ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा है कि निकट अवधि में कंपनी मार्जिन में कमजोरी देखने को मिल सकती है। कोटक ने हिंडाल्को पर अपनी "add"रेटिंग बनाए रखी है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Sudhanshu Dubey

    Sudhanshu Dubey

    First Published: May 25, 2023 12:02 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।