Hindalco share price : आज निफ्टी के टॉप गेनरों में शामिल रहा ये मेटल शेयर, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल

Hindalco share : बाजार में कायम अनिश्चितता के बावजूद कंपनी का क्षमता विस्तार पर फोकस है। कंपनी के कैपेक्स की योजना में बदलाव नहीं हुआ है। इससे निवेशकों के सेंटीमेंट को बूस्ट मिला है। वित्त वर्ष 2026 से वॉल्यूम पिकअप होने की उम्मीद है

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 12:32 PM
Story continues below Advertisement
सिटी में इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह देते हुए 800 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, CLSA ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 850 रुपए का टारगेट दिया है

Hindalco share price : हिंडाल्को आज बाजार के फोकस में बना हुआ है। इस शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी है। इस तेजी की वजह बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि पहली तिमाही मेंकॉपर और एल्युमिनियम के मार्जिन अच्छे रहे हैं। बाजार में कायम अनिश्चितता के बावजूद कंपनी का क्षमता विस्तार पर फोकस है। कंपनी के कैपेक्स की योजना में बदलाव नहीं हुआ है। इससे निवेशकों के सेंटीमेंट को बूस्ट मिला है। वित्त वर्ष 2026 से वॉल्यूम पिकअप होने की उम्मीद है। कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा है कि वित्त वर्ष 2026 के पहली तिमाही से EBITDA बॉटम आउट हुआ है। वित्त वर्ष 2030 तक एल्युमिनयम और कॉपर का EBITDA 4 गुना होने की उम्मीद है।

अमेरिकी सहायक कंपनी NOVELIS से बड़ी उम्मीदें

NOVELIS के पहली तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं। पहली तिमाही में कंपनी की नेट इनकम सालाना आधार पर 36 फीसदी घटकर 9.6 करोड़ डॉलर पर रही है। वहीं, कंपनी की नेट सेल्स सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 470 करोड़ डॉलर पर रही है। स्पेशल आइटम को छोड़कर नेट इनकम सालाना आधार पर 43 फीसदी घटकर 11.6 करोड़ डॉलर पर रही है। एडजेस्टेड EBITDA सालाना आधार पर 17 फीसदी घटकर 41.6 करोड़ रुपए पर रहा है। प्रति टन शिप्ड एडजेस्टेड EBITDA सालाना आधार पर 18 फीसदी घटकर 432 करोड़ डॉलर रहा है।


इन कमजोर नतीजों के बावजूद आने वाली तिमाहियों में मार्जिन और ग्रोथ में सुधार की उम्मीद है। स्क्रैप कीमतें कम होने पर मार्जिन में सुधार की संभावना है। The Bay Minette प्रोजेक्ट ट्रैक पर है। इसके चलते स्टॉक में तेजी है।

PAYTM share price : पेटीएम 5% से ज्यादा की उछाल के साथ बना वायदा का टॉप गेनर, अनुज सिंघल से जाने अब क्या हो निवेश रणनीति

हिंडाल्को पर ब्रोकरेज भी बुलिश

सिटी में इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह देते हुए 800 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, CLSA ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 850 रुपए का टारगेट दिया है। NUVAMA ने खरीदारी की सलाह देते हुए 776 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, JEFFERIES ने होल्ड रेटिंग देते हुए 690 रुपए का टागेट दिया है।

शेयर की चाल

12.15 बजे के आसपास ये शेयर 31.00 रुपए यानी 4.65 फीसदी की बढ़त के साथ 698 रुपए के आसपा दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 704.95 रुपए है। 1 हफ्ते में ये शेयर 1.92 फीसदी और 1 महीने में 4 फीसदी से ज्यादा भागा है। 1 साल में इसमें 12.35 फीसदी और 3 साल में इसमें 60.09 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 13, 2025 12:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।