PAYTM share price : सहायक कंपनी, पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (PPSL) को RBI से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर मंजूरी और नए मर्चेंट्स पर लगी रोक भी हटने से PAYTM के शेयर आज जोश में है। स्टॉक में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। शेयर 5 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी PPSL अब नए ग्राहक भी जोड़ सकेगी। बता दें कि नवंबर 2022 से आरबीआई ने PPSL को नए ग्राहक जोड़े से मना कर दिया था।
केंद्रीय बैंक ने कंपनी को भेजे अपने निर्देशों के जरिए इस पर लागू प्रतिबंधों को हटा लिया है। लेकिन कंपनी को एक व्यापक सिस्टम ऑडिट करने का निर्देश दिया है जिसमें साइबर सुरक्षा भी समीक्षा भी शामिल है। इससे संबंधित रिपोर्ट छह महीने के भीतर पेश करनी होगी। ऐसा न करने पर प्रोविजनल मंजूरी स्वतः ही समाप्त हो जाएगी और अंतिम लाइसेंस पर विचार नहीं किया जाएगा।
जब पहली बार ऑनबोर्डिंग पर प्रतिबंध लगाया गया था, तब पेटीएम के प्रबंधन ने इसके प्रभाव को कम करके आंका था और कहा था कि इसका असर केवल नए ऑनलाइन ट्रेडरों पर ही पड़ेगा। उसी दौरान एंटफिन ने ब्लॉक डील के ज़रिए कंपनी से पूरी तरह से बाहर निकलने का भी फैसला लिया था। ये बर्कशायर हैथवे की पिछली बिकवाली की तरह ही डिस्काउंट पर हुआ सौदा था।
PAYTM पर सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल की राय
5 अगस्त को Paytm में ब्लॉक डील हुई थी, उसी दिन सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा था कि यहां से शेयर में रैली बन सकती है, शेयर में से चीन का एंगल खत्म हो रहा है। वहां से शानदार रैली बनी। 1 साल में ये शेयर 3 गुना हुआ है। अनुज सिंघल का कहना है कि Paytm में टेक्निकल ब्रेकआउट हुआ है। आज प्रॉफिट एंजॉय करने का दिन है। स्टॉक में निवेशक बने रहें लेकिन ट्रेडर मुनाफा बुक करें। आज गैप-अप पर नई खरीदारी ना करें। स्टॉक्स लेने का वक्त उस समय होता है जब सब मंदी में हों। हम पेटीएम पर तब बुलिश हुए थे,जब सबने बोला था कि बेचकर निकल जाओ।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।