Hindalco के शेयर 4% से ज्यादा फिसले, एक्सपर्ट्स बता रहे यह वजह

Hindalco ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में नोवेलिस के कैपेक्स आउटलुक को घटाकर 90 करोड़ से एक अरब डॉलर के बीच कर दिया है। पहले उसने 1.3 से 1.6 अरब डॉलर के कैपेक्स आउटलुक के बारे में बताया था

अपडेटेड Nov 09, 2022 पर 12:46 PM
Story continues below Advertisement
इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 17 फीसदी बढ़कर 4.8 अरब डॉलर पहुंच गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 4.1 अरब डॉलर थी।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hindalco Share Price: हिंडाल्को के शेयरों (Hindalco Shares) पर 9 नवंबर को काफी दबाव देखने को मिला। 12:12 बजे शेयर का प्राइस 4.23 फीसदी गिरकर 419 रुपये पर आ गया था। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। बताया जाता है कि कपनी ने अपनी अमेरिकी सब्सिडियरी Novelis के लिए पूंजीगत खर्च (Capex) के अनुमान को घटा दिया है। इस वजह से शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

    Hindalco ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में नोवेलिस के कैपेक्स आउटलुक को घटाकर 90 करोड़ से एक अरब डॉलर के बीच कर दिया है। पहले उसने 1.3 से 1.6 अरब डॉलर के कैपेक्स आउटलुक के बारे में बताया था। कंपनी ने कॉनकॉल पर EBITDA/tonn गाइडेंस को भी घटाया है।

    30 सितंबर, 2022 को खत्म तिमाही में कंपनी की नेट इनकम या प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) साल दर साल आधार पर 23 फीसदी घटकर 18.3 करोड़ डॉलर रहा। EBITDA से पहले कंपनी की एडजस्टेड अर्निंग्स 8 फीसदी घटकर 50.6 करोड़ डॉलर रही। एक साल पहले की समान अवधि में यह 55.3 करोड़ डॉलर थी। इसमें ज्यादा एनर्जी कॉस्ट के साथ ही दूसरी ऑपरेटिंग कॉस्ट बढ़ने का हाथ रहा।


    रूस-यूक्रेन लड़ाई, इनफ्लेशन और ग्लोबल सप्लाई चेन में बाधा के साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी का असर कंपनी के प्रदर्शन पर पड़ा है। Novelis Inc के प्रेसिडेंट Seve Fisher ने कहा, "इनफ्लेशन, अमेरिकी डॉलर में मजबूती और रिड्यूश्ड मेटल बेनेफिट्स के बावजूद दूसरी तिमाही में हमारा प्रदर्शन ठोस रहा है।"

    उन्होंने कहा कि बेहतर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस से हमें सितंबर तिमाही में एंड-मार्केट डिमांड का फायदा उठाने में मदद मिली और हमारा टोटल शिपमेंट बढ़ा। हालांकि मौजूदा मैक्र-इकोनॉमिक इनवायरमेंट अनिश्चित है, लेकिन हमें लॉन्ग टर्म डिमांड मजबूत रहने की उम्मीद है। लाइटवेट, इनफाइनिटली रिसाइक्लिबल एल्युमीनियम पर असर नहीं पड़ा है।

    यह भी पढ़ें : Vedanta के Anil Agarwal ने कहा, मैं दुनिया में जहां जाता हूं वहां मुझे घर जैसा कुछ मिल जाता है

    इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 17 फीसदी बढ़कर 4.8 अरब डॉलर पहुंच गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 4.1 अरब डॉलर थी। इसमें फ्लैट रोल्ड्ड प्रोडक्ट शिपमेंट 2 फीसदी बढ़ने का हाथ है। यह 984 किलो टन पहुंच गया। इसके अलावा प्रोडक्ट के प्राइस बढ़ने, फेवरेबल मिक्स और हायर एवरेज एल्युमीनियम प्राइस का भी हाथ इसमें रहा।

    हिंडाल्को ने EBITDA 75-125 डॉलर प्रति टन रहने का संकेत दिया है। एबिड्टा गाइडेंस को उसने 525 डॉलर प्रति टन पर बनाए रखा है। एनर्जी इनफ्लेशन, हाई कॉस्ट इनवेंट्री और अनफेवरेबल मेटल प्राइस लैग कंपनी की कास्ट के लिए मुख्य चुनौतियां हैं।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।