Get App

Hindenburg नए धमाके की तैयारी में, Adani Group के बाद अब कौन निशाने पर?

अदाणी ग्रुप अभी तक हिंडनबर्ग के हमले से पूरी तरह उबर नहीं पाया है, हिंडनबर्ग ने अब एक नया निशाना खोज लिया है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की अदाणी ग्रुप (Adani Group) पर रिपोर्ट ने ग्रुप के कंपनियों की चाल ही बिगाड़ दी। इनमें रिकवरी तो हुई है लेकिन अभी भी किसी कंपनी के शेयर पुराने लेवल पर नहीं पहुंच पाए हैं। अब हिंडनबर्ग एक और धमाके की तैयारी में हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 23, 2023 पर 2:59 PM
Hindenburg नए धमाके की तैयारी में, Adani Group के बाद अब कौन निशाने पर?
Hindenburg ने एक बड़ी रिपोर्ट को लेकर ट्वीट ऐसे समय में किया है जब अमेरिका में बैंकिंग सेक्टर डगमगा रहा है। सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने पर ट्विटर यूजर्स ने हिंडनबर्ग को निशाने पर लिया था कि Adani Group को लेकर उसने पक्षपातपूर्ण ढंग से रिपोर्ट पब्लिश की और अमेरिका के दो बड़े बैंकों के फेल होने पर चुप्पी साधे रहा।

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने जनवरी में अदाणी ग्रुप (Adani Group) पर एक रिपोर्ट पेश की थी। इस रिपोर्ट ने अदाणी ग्रुप के कंपनियों की चाल ही बिगाड़ दी। इनमें रिकवरी तो हुई है लेकिन अभी भी किसी कंपनी के शेयर पुराने लेवल पर नहीं पहुंच पाए हैं। वहीं हिंडनबर्ग एक और धमाके की तैयारी में हैं। अमेरिकी शॉर्ट सेलर ने आज 23 मार्च को खुलासा किया है कि जल्द ही यह एक नई रिपोर्ट जारी करेगी और यह भी बड़ी ही होगी। हालांकि हिंडनबर्ग ने इसके अलावा कुछ और खुलासा नहीं किया है यानी कि रिपोर्ट किसके बारे में होगी, इसे लेकर फिलहाल कोई संकेत नहीं मिले हैं।

 

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें