अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने जनवरी में अदाणी ग्रुप (Adani Group) पर एक रिपोर्ट पेश की थी। इस रिपोर्ट ने अदाणी ग्रुप के कंपनियों की चाल ही बिगाड़ दी। इनमें रिकवरी तो हुई है लेकिन अभी भी किसी कंपनी के शेयर पुराने लेवल पर नहीं पहुंच पाए हैं। वहीं हिंडनबर्ग एक और धमाके की तैयारी में हैं। अमेरिकी शॉर्ट सेलर ने आज 23 मार्च को खुलासा किया है कि जल्द ही यह एक नई रिपोर्ट जारी करेगी और यह भी बड़ी ही होगी। हालांकि हिंडनबर्ग ने इसके अलावा कुछ और खुलासा नहीं किया है यानी कि रिपोर्ट किसके बारे में होगी, इसे लेकर फिलहाल कोई संकेत नहीं मिले हैं।