अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग (Hindenburg Research) ने अपनी नई रिपोर्ट में मार्केट रेगुलेटर सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रिसर्च फर्म का दावा है कि कपल ने पहली बार 5 जून 2015 को सिंगापुर में IPE प्लस फंड 1 में अपना अकाउंट खोला था। हालांकि, अब इस मामले में एसेट और वेल्थ मैनेजमेंट फर्म 360-वन डब्ल्यूएएम (360-One WAM) ने सफाई दी है। फर्म ने आज 11 अगस्त को मार्केट रेगुलेटर सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। 360-One WAM को पहले IIFL वेल्थ मैनेजमेंट के नाम से जाना जाता था।