Credit Cards

Hindustan Foods में ब्लॉक डील के जरिए ₹638 करोड़ के शेयरों की खरीद-बिक्री, कीमत 5% उछली

Hindustan Foods Stock Price: ट्रांजेक्शन के तहत हिंदुस्तान फूड्स के लगभग 1.27 करोड़ शेयरों की खरीद-बिक्री 502 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हुई। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 63.81 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 36.19 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। हिंदुस्तान फूड्स ने हाल ही में स्पोर्ट्स शू मैन्युफैक्चरिंग में कदम रखा है

अपडेटेड Jun 26, 2024 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
बीएसई पर Hindustan Foods का शेयर सुबह बढ़त के साथ 531.05 रुपये पर खुला।

Hindustan Foods Share Price: 26 जून को एक ब्लॉक डील में FMCG कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर हिंदुस्तान फूड्स के 638.40 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद-बिक्री हुई है। इसके बाद कंपनी के शेयर में 15 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला। हालांकि बाद में बढ़त कम हो गई।ट्रांजेक्शन के तहत हिंदुस्तान फूड्स के लगभग 1.27 करोड़ शेयरों की खरीद-बिक्री 502 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हुई। शेयरों का बायर और सेलर कौन है, इसकी डिटेल अभी सामने नहीं आई हैं।

बीएसई पर हिंदुस्तान फूड्स का शेयर सुबह बढ़त के साथ 531.05 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से करीब 15 प्रतिशत तक उछला और 582.50 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 5.5 प्रतिशत मजबूत होकर 535.55 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत की सर्किट लिमिट के साथ 609.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 6100 करोड़ रुपये है। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 63.81 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 36.19 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

स्पोर्ट्स शू मैन्युफैक्चरिंग में Hindustan Foods की एंट्री


हिंदुस्तान फूड्स ने हाल ही में स्पोर्ट्स शू मैन्युफैक्चरिंग में कदम रखा है। इसके लिए इसने अपनी शाखा के माध्यम से SSIPL रिटेल को 77 करोड़ रुपये में खरीदा है। कंपनी ने SSIPL रिटेल की हिमाचल प्रदेश के बंगरान और भगानी के साथ-साथ हरियाणा के कुंडली में स्थित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज का अधिग्रहण किया है।

DEE Development Engineers IPO Listing: पाइपिंग सॉल्यूशंस कंपनी की धांसू एंट्री, स्टॉक 60% प्रीमियम पर लिस्ट

बीएसई के डेटा के मुताबिक, जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में हिंदुस्तान फूड्स का रेवेन्यू 619.71 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 16.36 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 2,381.37 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 78.28 करोड़ रुपये रहा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।