Hindustan Zinc Limited (HZL) के CEO अरुण मिश्रा का कहना है कि कंपनी के लिए Offer-for-Sale की घोषणा अगले तीन महीनों में सरकार के जरिए की जाएगी। कंपनी ने सितंबर 2023 में एक कॉर्पोरेट पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा था, जिसका टारगेट जस्ता और सीसा, चांदी और रीसाइक्लिंग संचालन के लिए तीन अलग-अलग कार्यक्षेत्र स्थापित करना था। यह रणनीतिक कदम परिचालन दक्षता को अनुकूलित करने और प्रमुख कारोबारी सेक्टर पर फोकस बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।