H.M. Electro Mech Listing: इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म एचएम इलेक्ट्रो मेच की 31 जनवरी को शेयर बाजार में शुरुआत खासी अच्छी नहीं रही। शेयर BSE SME पर IPO के अपर प्राइस बैंड 75 रुपये से महज 8 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 81 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके बाद कुछ ही पलों में शेयर 5 प्रतिशत लुढ़क गया और लोअर प्राइस बैंड 76.95 रुपये को टच कर गया। लेकिन सर्किट नहीं लगा।कारोबार बंद होने पर शेयर 77 रुपये पर सेटल हुआ।
