Get App

H.M. Electro Mech IPO Listing: शेयर महज 8% प्रीमियम पर लिस्ट, पलक झपकते ही 5% टूटा

H.M. Electro Mech Share Listing: कंपनी के प्रमोटर दीपक पद्मकांत पंड्या, महेंद्र रामाभाई पटेल, वर्षा महेंद्र पटेल और मीता दीपक पंड्या हैं। अप्रैल-सितंबर 2024 के बीच कंपनी का रेवेन्यू 45.43 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 3.34 करोड़ रुपये रहा। IPO में 36.99 लाख नए शेयर जारी हुए

Ritika Singhअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 4:12 PM
H.M. Electro Mech IPO Listing: शेयर महज 8% प्रीमियम पर लिस्ट, पलक झपकते ही 5% टूटा
H.M. Electro Mech का IPO 91.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

H.M. Electro Mech Listing: इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म एचएम इलेक्ट्रो मेच की 31 जनवरी को शेयर बाजार में शुरुआत खासी अच्छी नहीं रही। शेयर BSE SME पर IPO के अपर प्राइस बैंड 75 रुपये से महज 8 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 81 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके बाद कुछ ही पलों में शेयर 5 प्रतिशत लुढ़क गया और लोअर प्राइस बैंड 76.95 रुपये को टच कर गया। लेकिन सर्किट नहीं लगा।कारोबार बंद होने पर शेयर 77 रुपये पर सेटल हुआ।

H.M. Electro Mech का 27.74 करोड़ रुपये का IPO 24 जनवरी को खुला और 28 जनवरी को बंद हुआ। यह कुल 91.75 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 16.01 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 183.65 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व हिस्सा 95.55 गुना भरा। IPO में 36.99 लाख नए शेयर जारी हुए।

किस तरह के कारोबार में है H.M. Electro Mech

H.M. Electro Mech पंपिंग मशीनरी की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग समेत टर्नकी प्रोजेक्ट्स में विशेषज्ञता रखती है। साथ ही ऑपरेशन और मेंटेनेंस सर्विसेज भी उपलब्ध कराती है। कंपनी के मुख्य कारोबार में भारतीय रेलवे, बैंक और नगर निगमों के साथ इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसने ईपीसी प्रोजेक्ट भी शुरू किए हैं, जिनमें वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, पंप हाउस, डीजल जनरेटर, पैनल रूम, इंस्ट्रूमेंटेशन और PLC-SCADA जैसे वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स के लिए क्रॉस-कंट्री पाइपलाइन और सिविल वर्क शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें