बाजार के दायरे में ही रहने की उम्मीद, इन सेक्टर पर बनेगा आगे पैसा- दिनशॉ ईरानी

बाजार में मौजूदा समय में ही मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी का वक्त नजर आ रहा है। हमने मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अपना एक्सपोजर बढ़ाया है। दिनशॉ ईरानी ने आगे कहा कि NBFC, कंज्यूमर और कैपिटल गुड्स अच्छे लग रहे हैं

अपडेटेड Feb 25, 2023 पर 8:08 AM
Story continues below Advertisement
बैंकों की लागत बढ़ रही है। डिपॉजिट रेट्स में बढ़ोतरी से बैंकों के कॉस्ट ऑफ बोराइंग पर भी असर देखने को मिल सकता है।

सीएनबीसी-आवाज से बिग मार्केट वॉइस में बाजार के आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए Helios India के CEO दिनशॉ ईरानी का कहना है कि बाजार के एक दायरे में ही रहने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट या तेजी की आशंका नहीं है। अमेरिका में महंगाई और बढ़ने का खतरा बना हुआ है। अमेरिका में महंगाई 6% तक बढ़ सकता है। भारत में भी ब्याज दरें और बढ़ सकती हैं लेकिन लंबे समय में इक्विटी में अच्छा पैसा बन सकता है। वहीं छोटी अवधि में फिक्स इनकम में पैसा बन सकता है। दिनशॉ ईरानी ने आगे कहा कि उतार-चढ़ाव के बीच ही बाजार में पोर्टफोलियो बनाने का सही वक्त होता है।

ये सेक्टर देंगे आगे अच्छा मुनाफा

बाजार में मौजूदा समय में ही मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी का वक्त नजर आ रहा है। हमने मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अपना एक्सपोजर बढ़ाया है। दिनशॉ ईरानी ने आगे कहा कि NBFC, कंज्यूमर और कैपिटल गुड्स अच्छे लग रहे हैं।


बढ़ रही बैंकों की लागत

बैंकों की लागत बढ़ रही है। डिपॉजिट रेट्स में बढ़ोतरी से बैंकों के कॉस्ट ऑफ बोराइंग पर भी असर देखने को मिल सकता है। आगे चलकर बैंकिंग सेक्टर का डिपॉजिट ग्रोथ डेढ़ गुना हो सकता है। आगे बैंक शेय़रों में डिमांड में बढ़ोतरी के चलते वॉल्यूम में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी । जो आगे बैंकिंग शेयरों के लिए काफी बेहतर है। तीसरी तिमाही में बैंकों के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे थे। क्रेडिट ग्रोथ बढ़ने के बाद बैंकिंग सेक्टर में मार्जिन पर दबाव कम होगा।

सुनील मित्तल ले सकते हैं Paytm में हिस्सेदारी, एयटेल के पेमेंट्स बैंक के मर्जर की तैयारी

न्यू एज कंपनियों में लगाए पैसे

न्यू एज कंपनियों में क्या रणनीति होनी चाहिए? इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिनशॉ ईरानी ने कहा कि हमने न्यू एज प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया है। हमने न्यू एज प्लेटफॉर्म्स में सही भाव पर खरीदारी की है। आगे न्यू एज सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।

पेंट्स शेयरों से बनाए रखें दूरी

पेंट्स शेयरों पर बात करते हुए दिनशॉ ईरानी ने कहा कि पेंट्स सेक्टर में प्राइसिंग की तुलना में बॉटम ग्रोथ ज्यादा उत्साहजनक नहीं रही है। पेंट्स सेक्टर के वैल्यूएशन अच्छे ना होने के कारण एशियन पेंट्स और बर्जर पेंट्स जैसे शेयरों से निवेशकों को दूर रहने की सलाह होगी।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sujata Yadav

Sujata Yadav

First Published: Feb 25, 2023 8:04 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।