Daily Voice: अगले हफ्ते से शुरू होने वाले नतीजों के मौसम में "मुझे बैंकिंग और वित्त, ऑटो, रियल एस्टेट, कैपिटल गुड्स से अच्छे नंबरों की उम्मीद है। वहीं, मेटल और कमोडिटी, आईटी, सीमेंट के पहली तिमाही में नतीजे उम्मीद से कमजोर रह सकते हैं।" ये बातें मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के मिहिर वोरा ने कही हैं। मिहिर ने इस बातचीच में आगे कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि ग्लोबल कमोडिटी और दूसरे कच्चे माल की कीमतों में आई गिरावट के बाद ऑटो, गैर जरूर खर्च, एफएमसीजी और फार्मास्युटिकल कंपनियों के मार्जिन में बढ़त होती है कि नहीं। इक्विट मार्केट का 25 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले मिहिर का कहना है कि लॉन्ग टर्म के नजरिए से हॉस्पिटल शेयर काफी अच्छे दिख रहे हैं। देश में समृद्धि बढ़ने और जीवन शैली बदलने के साथ ही हॉस्पिटल शेयरों में आगे तेजी आएगी।