Get App

लॉन्ग टर्म के नजरिए से हॉस्पिटल शेयर काफी अच्छे, महंगा नहीं है भारत का बाजार: मिहिर वोरा

Daily Voice: मिहिर ने कहा कि लार्जकैप के वैल्यूशन को लेकर कोई चिंता नहीं दिख रही है। 18 महीने पहले वे महंगे थे लेकिन तब से निफ्टी में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके साथ ही कुछ तिमाहियों में निफ्टी कंपनियों की आय 15-20 फीसदी बढ़ी है। स्मॉलकैप और मिडकैप में कुछ फुलाव है। लेकिन यहां भी स्टॉक चुनने के पर्याप्त अवसर हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 06, 2023 पर 11:38 AM
लॉन्ग टर्म के नजरिए से हॉस्पिटल शेयर काफी अच्छे, महंगा नहीं है भारत का बाजार: मिहिर वोरा
लॉन्ग टर्म के नजरिए से हॉस्पिटल शेयर काफी अच्छे दिख रहे हैं। देश में समृद्धि बढ़ने और जीवन शैली बदलने के साथ ही हॉस्पिटल शेयरों में आगे तेजी आएगी

Daily Voice: अगले हफ्ते से शुरू होने वाले नतीजों के मौसम में "मुझे बैंकिंग और वित्त, ऑटो, रियल एस्टेट, कैपिटल गुड्स से अच्छे नंबरों की उम्मीद है। वहीं, मेटल और कमोडिटी, आईटी, सीमेंट के पहली तिमाही में नतीजे उम्मीद से कमजोर रह सकते हैं।" ये बातें मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के मिहिर वोरा ने कही हैं। मिहिर ने इस बातचीच में आगे कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि ग्लोबल कमोडिटी और दूसरे कच्चे माल की कीमतों में आई गिरावट के बाद ऑटो, गैर जरूर खर्च, एफएमसीजी और फार्मास्युटिकल कंपनियों के मार्जिन में बढ़त होती है कि नहीं। इक्विट मार्केट का 25 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले मिहिर का कहना है कि लॉन्ग टर्म के नजरिए से हॉस्पिटल शेयर काफी अच्छे दिख रहे हैं। देश में समृद्धि बढ़ने और जीवन शैली बदलने के साथ ही हॉस्पिटल शेयरों में आगे तेजी आएगी।

क्या आपको जून तिमाही के नतीजों के बाद बीएफएसआई सेक्टर में री-रेटिंग की उम्मीद है?

इस पर मिहिर ने कहा कि मजबूत ग्रोथ रेट, मार्जिन बढ़त और एसेट क्वालिटी में सुधार जैसे अच्छे खबरों के दम पर पिछली कुछ तिमाहियों से फाइनेंशियल की री- रेटिंग पहले से ही जारी है। उम्मीद है कि अगली कुछ तिमाहियों में इस सेक्टर की एसेट क्वालिटी में स्थिरता रहेगी। दूसरी छमाही से उधार लेने की लागत कम होने लगेगी। इसके चलते बीएफएसआई सेक्टर का आउटपरफार्मेंस आगे भी जारी रहेगा।

क्या आप एएमसी शेयरों पर बुलिश हैं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें