Tega Industries Shares: टेगा इंडस्ट्री के बोर्ड ने गुरुवार 18 सितंबर को प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए करीब 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंजूरी दी। कंपनी ने बताया कि इस पूंजी को कुल 85 निवेशकों को जारी करके जुटाया जाएगा। इन संभावित निवेशकों में में कंपनी के प्रमोटरों, कई म्यूचुअल फंडों के अलावा दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल का भी नाम शामिल हैं।