Get App

मुकुल अग्रवाल ₹100 करोड़ में खरीदेंगे इस कंपनी के 5 लाख से अधिक शेयर, 6 महीने में 50% दे चुका है रिटर्न

Tega Industries Shares: टेगा इंडस्ट्री के बोर्ड ने गुरुवार 18 सितंबर को प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए करीब 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंजूरी दी। कंपनी ने बताया कि इस पूंजी को कुल 85 निवेशकों को जारी करके जुटाया जाएगा। इन संभावित निवेशकों में में कंपनी के प्रमोटरों, कई म्यूचुअल फंडों के अलावा दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल का भी नाम शामिल हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 7:36 PM
मुकुल अग्रवाल ₹100 करोड़ में खरीदेंगे इस कंपनी के 5 लाख से अधिक शेयर, 6 महीने में 50% दे चुका है रिटर्न
Tega Industries Shares: यह शेयर पिछले छह महीनों में 50% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है

Tega Industries Shares: टेगा इंडस्ट्री के बोर्ड ने गुरुवार 18 सितंबर को प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए करीब 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंजूरी दी। कंपनी ने बताया कि इस पूंजी को कुल 85 निवेशकों को जारी करके जुटाया जाएगा। इन संभावित निवेशकों में में कंपनी के प्रमोटरों, कई म्यूचुअल फंडों के अलावा दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल का भी नाम शामिल हैं।

टेगा इंडस्ट्रीज ने बताया कि उसके बोर्ड ने 1 करोड़ इक्विटी शेयरों को प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए जारी करने को मंजूरी दी है। इन शेयरों को 1,994 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किया जाएगा। यह इसके बुधवार के बंद भाव से करीब 6% कम है। इस इश्यू के जरिए कंपनी लगभग ₹2,000.6 करोड़ जुटाएगी।

कंपनी ने बताया कि इस प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट में प्रमोटर्स के साथ-साथ दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल भी हिस्सेदारी लेंगे। मुकुल अग्रवाल करीब 100 करोड़ रुपये कंपनी में निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा टाटा म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, टाटा AIS लाइफ इंश्योरेंस और ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड जैसे बड़े संस्थागत निवेशक भी इस इश्यू में शामिल होंगे।

यह प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट कंपनी की 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना का हिस्सा है। कंपनी के बोर्ड ने 13 सितंबर को इक्विटी, कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज और डेट के मिश्रण से इस राशि को जुटाने की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें