La Nina: देश में मानसून का सीजन अब खत्म होने को है और भारत में जल्द ही सर्दी का मौसम दस्तक देगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हाल ही में घोषणा की है कि देश के कुछ हिस्सों से मानसून 15 सितंबर तक वापस चला जाएगा। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इस साल की सर्दियां ज्यादा ठंडी होंगी? माना जा रहा है कि इस साल मौसम को ला नीना नाम की एक जलवायु घटना प्रभावित करेगी जिससे हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ सकती है। आइए आपको बताते हैं आखिर ये है क्या और इसके क्या हो सकते है प्रभाव।