Get App

Rohit Sharma: 'ऑस्ट्रेलिया को भी ऐसे ही...', प्रैक्टिस के दौरान फैंस ने रोहित शर्मा से की ये खास अपील

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज जल्द शुरू होने वाली है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की मैदान पर वापसी होगी। वहीं इस दौरे से पहले रोहित शर्मा मुंबई के मशहूर शिवाजी पार्क में प्रैक्टिस करते नजर आए। रोहित का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे फैंस रोहित से खास अपील कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 4:24 PM
Rohit Sharma: 'ऑस्ट्रेलिया को भी ऐसे ही...', प्रैक्टिस के दौरान फैंस ने रोहित शर्मा से की ये खास अपील
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में होगी

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर वापसी कर रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। वहीं इस दौरे से पहले रोहित शर्मा मुंबई के मशहूर शिवाजी पार्क में प्रैक्टिस करते नजर आए। रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए बड़ी संख्या में फैन्स वहां मौजूद थे। रोहित के प्रैक्टिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

4 अक्टूबर को कप्तानी छोड़ने के बाद, अब रोहित टीम में टीम में बतौर बल्लेबाज शामिल होंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में होगी। वनडे टीम की कमाल शुभमन गिल संभालेंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

रोहित का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस ने रोहित से कहा, "रोहित भाई, हमें 2027 का वर्ल्ड कप जीतना है, आपके बिना नहीं जीत पाएंगे, रोहित भाई! ऑस्ट्रेलिया को भी ऐसे ही मारना है... देखो-देखो, सामने स्टार्क खड़ा है!" सोशल मीडिया पर ये क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट लेने के बाद रोहित शर्मा अब वनडे मैच खेलते नजर आएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें