Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर वापसी कर रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। वहीं इस दौरे से पहले रोहित शर्मा मुंबई के मशहूर शिवाजी पार्क में प्रैक्टिस करते नजर आए। रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए बड़ी संख्या में फैन्स वहां मौजूद थे। रोहित के प्रैक्टिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।