Get App

Police SI Vacancy 2025: इस राज्य में पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सूबेदार बनने का मौका, भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें- सभी डिटेल्स

MP Police SI Recruitment 2025: सब-इंस्पेक्टर (SI) और सूबेदार के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक तौर पर नोटिफिकेशन जारी हुई है। करीब आठ सालों के बाद राज्य में एसआई पदों के लिए भर्ती निकली है। पुलिस की तैयारी कर रहे हजारों उम्मीदवारों के लिए यह एक बड़ा अवसर है। आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू होगी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 10:57 PM
Police SI Vacancy 2025: इस राज्य में पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सूबेदार बनने का मौका, भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें- सभी डिटेल्स
MP Police SI Vacancy 2025 Out: आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 10 नवंबर 2025 तक चलेगी

MP Police SI Vacancy 2025 Out: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MP ESB) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) और सूबेदार के पदों के लिए आधिकारिक तौर पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। करीब आठ सालों के बाद राज्य में एसआई पदों के लिए भर्ती निकली है। पुलिस की तैयारी कर रहे हजारों उम्मीदवारों के लिए यह एक बड़ा अवसर हैनोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2025 है।

इच्छुक एवं योग्य युवा इस भर्ती में भाग लेने के लिए तय डेडलाइन में ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन फीस और योग्यता समेत अन्य पूरी डिटेल्स खबर में नीचे चेक कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश ESB ने सब-इंस्पेक्टर और सूबेदार के पदों के लिए कुल 500 उम्मीदवारों को भर्ती करने की घोषणा की है। इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित है। जबकि मध्य प्रदेश के मूल निवासी OBC, SC, ST, and EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2025 से मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र भरने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें ताकि कोई गलती न हो। लगभग एक दशक के बाद यह एक दुर्लभ अवसर है। इसलिए सावधान रहिएगा।

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु निर्दिष्ट तिथि तक 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। मध्य प्रदेश राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरि के लिए आयु में छूट लागू होगी।

पुरुष उम्मीदवारों की हाईट 167.5 सेमी और महिला की 152.4 सेमी होनी चाहिए। वहीं, छाती (पुरुषों के लिए) 81 सेमी (न्यूनतम 86 सेमी फुलाव के साथ) होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन कई राउंड के बाद होगी। पहली बाधा प्रारंभिक परीक्षा है, जो सभी आवेदकों के लिए एक अनिवार्य स्क्रीनिंग टेस्ट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें