सेबी ने अदाणी समूह की कंपनियों को क्लीन चिट दी है। रेगुलेटर ने इस बारे में 18 सितंबर को ऑर्डर इश्यू किए। इसमें कहा गया है कि अदाणी समूह की कंपनियों और इससे जुड़े लोगों के खिलाफ व्यापक जांच में नियमों का उल्लंघन नहीं पाया गया। इसलिए बगैर किसी निर्देश के मामले को बंद किया जाता है। अदाणी समूह की कंपनियों पर अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद सेबी ने मामले की जांच शुरू की थी।