Get App

Hot Stock: 25210 के ऊपरी लेवल पर निफ्टी में करें खरीदारी, इन 2 शेयरों में निवेश से बनेगा पैसा

Hot Stock: निफ्टी का बेसिक स्ट्रक्चर पॉजिटिव बना हुआ है। 3 दिन पहले निफ्टी ने"टेंगुलर फॉर्मेशन" (Tangential Formation) का ब्रेकआउट देखा, उसके बाद हम 3 दिनों से कंसोलिडेशन देख रहे है, तो बेसिक स्ट्र्क्चर पॉजिटिव है, जिसके चलते निफ्टी में 25600 के लेवल को पोजिशनली टच करने की क्षमता दिखाई देती

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 8:32 AM
Hot Stock: 25210 के ऊपरी लेवल पर निफ्टी में करें खरीदारी, इन 2 शेयरों में निवेश से बनेगा पैसा
मानस जायसवाल ने कहा कि बैंक निफ्टी में इंट्राडे चार्ट पर लोअर टॉप , लोअर बॉटम बन रहा है। 56750 के ऊपर 56550 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें।

Hot Stock:  निफ्टी का बेसिक स्ट्रक्चर पॉजिटिव बना हुआ है। 3 दिन पहले निफ्टी ने"टेंगुलर फॉर्मेशन" (Tangential Formation) का ब्रेकआउट देखा, उसके बाद हम 3 दिनों से कंसोलिडेशन देख रहे है, तो बेसिक स्ट्र्क्चर पॉजिटिव है, जिसके चलते निफ्टी में 25600 के लेवल को पोजिशनली टच करने की क्षमता दिखाई देती है। ये कहना है कि manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का। आज के लेवल की बात करते हुए मानस जायसवाल  ने कहा कि कल निफ्टी ने थोड़ा निराशा जरुर किया। निफ्टी ने एक बार के लिए अपने 2 दिनों के रेंज को ऊपरी स्तर पर पार किया था, लेकिन वह उसे बरकरार नहीं रख सका।

उन्होंने आगे कहा कि अगर आज निफ्टी 25210 के ऊपरी लेवल को होल्ड रखने में बरकरार रहता है तो ही इसमें खरीदारी की जानी चाहिए। मानस जयसवाल के मुताबिक आज निफ्टी 25210 के ऊपर 25134 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। निफ्टी 25350 का टारगेट दिखा सकता है।

वहीं निफ्टी में 25050 पर अहम सपोर्ट बना हुआ है। अगर निफ्टी इस लेवल के नीचे जाता है तो 20DMA छु सकता है। इसलिए 25050 के नीचे इसमें 25126 के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करें। इसमें 24900 के टारगेट देखने को मिल सकते है।

बैंक निफ्टी पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें