Hot Stock: निफ्टी का बेसिक स्ट्रक्चर पॉजिटिव बना हुआ है। 3 दिन पहले निफ्टी ने"टेंगुलर फॉर्मेशन" (Tangential Formation) का ब्रेकआउट देखा, उसके बाद हम 3 दिनों से कंसोलिडेशन देख रहे है, तो बेसिक स्ट्र्क्चर पॉजिटिव है, जिसके चलते निफ्टी में 25600 के लेवल को पोजिशनली टच करने की क्षमता दिखाई देती है। ये कहना है कि manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का। आज के लेवल की बात करते हुए मानस जायसवाल ने कहा कि कल निफ्टी ने थोड़ा निराशा जरुर किया। निफ्टी ने एक बार के लिए अपने 2 दिनों के रेंज को ऊपरी स्तर पर पार किया था, लेकिन वह उसे बरकरार नहीं रख सका।
