VINAY RAJANI
VINAY RAJANI
Hot Stocks: 17 अप्रैल को निफ्टी पिछले 9 दिनों की लगातार तेजी के बाद सुस्ताता नजर आया। कल का हाई-लो बार पिछले दो कारोबारी दिनों को पूरी तरह से घेरता दिखा। इसका मतलब ये हो सकता है कि बाजार में एक शॉर्ट टर्म टॉप बन चुका है और अगले कुछ दिनों के दौरान बाजार में हर उछाल पर बिकवाली देखने को मिलेगी। निफ्टी के लिए 18135 के स्तर पर पोजीशनल रजिस्टेंश दिख रहा है। पिछले हफ्ते बेंचमार्क इंडेक्स में वीकली चार्ट पर एक डाउनवर्ड स्लोपिंग चैनल ब्रेकआउट देखने को मिला था। निफ्टी के 50-day और 200-day EMA 17500 के स्तर पर स्थित हैं। ऐसे में ये स्तर निफ्टी के लिए एक पोजीशनल सपोर्ट का काम कर सकता है।
इस समय बैंक निफ्टी का टेक्निकल सेटअप निफ्टी की तुलना में अच्छा दिख रहा है। ऐसे में लगता है कि बैंक निफ्टी आउटपरफार्म कर सकता है। बैंक निफ्टी के लिए 43100 पर रजिस्टेंस और 41300 पर सपोर्ट है। निफ्टी मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स ने डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट दिया है और ऐसे में मार्केट ब्रेड्थ मजबूत रहने की संभावना है।
ग्लोबल मार्केट का टेक्निकल सेटअप बुलिश है। ये भारतीय मार्केट के लिए भी अच्छा है। कमजोर डॉलर इंडेक्स अल्पावधि में इक्विटी बाजारों में तेजी आने की संभावना बनाता है।
तीन हफ्तों की लगातार तेजी के बाद अब निफ्टी में किसी रनिंग करेक्शन या कंसोलीडेशन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, ओवरऑल ट्रेंड को देखकर लगता है कि निफ्टी में गिरावट सीमित रहेगी। आने वाले दिनों में बाजार में स्टॉक और सेक्टर विशेष तेजी रहने की उम्मीद है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विनय राजानी की शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
Bank of Baroda: Buy | LTP: Rs 176 | बैंक ऑफ बड़ौदा में 167 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 187-202 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Ugar Sugar Works: Buy | LTP: Rs 102.3 | उगर शुगर में 89 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 112-124 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Aditya Birla Fashion & Retail: Buy | LTP: Rs 224.75 | आदित्य बिड़ला फैशन में 210 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 242-255 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।