Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स को अपने पोर्ट फोलियो में करें शामिल

बैंक निफ्टी में हमें 9-DMA के ऊपर कंसोलीडेशन देखने को मिल रहा है। वहीं, 42700 के करीब स्थित 20-DMA पर इसके लिए सपोर्ट है। ऊपर की तरफ 43500 के स्तर पर इसके लिए इमीडिएट रजिस्टेंस है। अगर बैंक निफ्टी ये बाधा पार कर लेता है तो फिर ये हमें 44000 की तरफ जाता दिख सकता है

अपडेटेड Dec 07, 2022 पर 3:13 PM
Story continues below Advertisement
अडानी टोटल गैस में 3370 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 4354 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    PRAVESH GOUR-Swastika Investmar

    Nifty50 में हमें 18888 के स्तर से ही कुछ मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है। हालांकि बाजार का मूल ढ़ाचा अभी भी तेजी कायम रहने का संकेत दे रहा है। निफ्टी के लिए 18600–18550 के जोन में तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 18440 के करीब स्थित 20-DMA पर दूसरा बड़ा सपोर्ट दिख रहा है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18735 पर पहली बाधा दिख रही है। जबकि 18888 और 19000 पर अगले रजिस्टेंस हैं।

    बैंक निफ्टी में हमें 9-DMA के ऊपर कंसोलीडेशन देखने को मिल रहा है। वहीं, 42700 के करीब स्थित 20-DMA पर इसके लिए सपोर्ट है। ऊपर की तरफ 43500 के स्तर पर इसके लिए इमीडिएट रजिस्टेंस है। अगर बैंक निफ्टी ये बाधा पार कर लेता है तो फिर ये हमें 44000 की तरफ जाता दिख सकता है।


    वर्तमान बाजार की सबसे अच्छी बात ये है कि इंडेक्स फ्यूचर्स (index futures) में FIIs का लॉन्ग एक्सपोजर घटकर 66 फीसदी पर आ गया है। इसके साथ ही पुट कॉल रेशियो (Put Call ratio)बाजार में बिना किसी बड़े करेक्शन के ही ओवरशोल्ड जोन में आ गया है। ऐसे में उम्मीद है कि निफ्टी में हमें वर्तमान स्तरों से एक बार फिर से तेजी आती दिख सकती है।

    Trade Spotlight-सुजलान एनर्जी, IDBI बैंक और यस बैंक में अभी बने रहें या अब निकलें?

    Swastika Investmart के प्रवेश गौर की शॉर्ट टर्म पिक्स

    Advanced Enzyme Technologies: Buy | LTP: Rs 315.50 | एडवांस्ड एंजाइम में 281 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 384 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Redington India: Buy | LTP: Rs 185 | रेडिंगटन इंडिया में 170 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 214 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Adani Total Gas: Buy | LTP: Rs 3,697 | अडानी टोटल गैस में 3370 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 4354 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Dec 07, 2022 11:47 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।