Get App

Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स को अपने पोर्ट फोलियो में करें शामिल

बैंक निफ्टी में हमें 9-DMA के ऊपर कंसोलीडेशन देखने को मिल रहा है। वहीं, 42700 के करीब स्थित 20-DMA पर इसके लिए सपोर्ट है। ऊपर की तरफ 43500 के स्तर पर इसके लिए इमीडिएट रजिस्टेंस है। अगर बैंक निफ्टी ये बाधा पार कर लेता है तो फिर ये हमें 44000 की तरफ जाता दिख सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 07, 2022 पर 3:13 PM
Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स को अपने पोर्ट फोलियो में करें शामिल
अडानी टोटल गैस में 3370 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 4354 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें

PRAVESH GOUR-Swastika Investmar

Nifty50 में हमें 18888 के स्तर से ही कुछ मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है। हालांकि बाजार का मूल ढ़ाचा अभी भी तेजी कायम रहने का संकेत दे रहा है। निफ्टी के लिए 18600–18550 के जोन में तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 18440 के करीब स्थित 20-DMA पर दूसरा बड़ा सपोर्ट दिख रहा है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18735 पर पहली बाधा दिख रही है। जबकि 18888 और 19000 पर अगले रजिस्टेंस हैं।

बैंक निफ्टी में हमें 9-DMA के ऊपर कंसोलीडेशन देखने को मिल रहा है। वहीं, 42700 के करीब स्थित 20-DMA पर इसके लिए सपोर्ट है। ऊपर की तरफ 43500 के स्तर पर इसके लिए इमीडिएट रजिस्टेंस है। अगर बैंक निफ्टी ये बाधा पार कर लेता है तो फिर ये हमें 44000 की तरफ जाता दिख सकता है।

वर्तमान बाजार की सबसे अच्छी बात ये है कि इंडेक्स फ्यूचर्स (index futures) में FIIs का लॉन्ग एक्सपोजर घटकर 66 फीसदी पर आ गया है। इसके साथ ही पुट कॉल रेशियो (Put Call ratio)बाजार में बिना किसी बड़े करेक्शन के ही ओवरशोल्ड जोन में आ गया है। ऐसे में उम्मीद है कि निफ्टी में हमें वर्तमान स्तरों से एक बार फिर से तेजी आती दिख सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें