Credit Cards

Hot Stocks: इन तीन शेयरों में पैसे लगाने का गोल्डेन चांस, फटाफट 17% बढ़ जाएगी पूंजी

Hot Stocks: मासिक टाइम फ्रेम में निफ्टी ने लगातार हायर टॉप औ हायर बॉटम बनाकर बुलिश रुझान दिखाया है। हाल ही में यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। हालांकि पिछले कुछ हफ्ते से वीकली चार्ट पर 22124 का रिकॉर्ड हाई छूने के बाद इसमें करेक्शन का फेज चल रहा है। इसने बियरिश एनगल्फिंग कैंडल बनाया है जिससे हायर लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग के संकेत मिल रहे हैं

अपडेटेड Jan 19, 2024 पर 10:02 PM
Story continues below Advertisement

Hot Stocks: मासिक टाइम फ्रेम में निफ्टी ने लगातार हायर टॉप औ हायर बॉटम बनाकर बुलिश रुझान दिखाया है। हाल ही में यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। हालांकि पिछले कुछ हफ्ते से वीकली चार्ट पर 22124 का रिकॉर्ड हाई छूने के बाद इसमें करेक्शन का फेज चल रहा है। इसने बियरिश एनगल्फिंग कैंडल बनाया है जिससे हायर लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग के संकेत मिल रहे हैं। वहीं डेली चार्ट पर इसने लोअर टॉप और लोअर बॉटम बनाया है जिससे शॉर्ट टर्म में इसमें बियरिश रुझान के संकेत मिल रहे हैं। वहीं वीकली और मंथली चार्ट पर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) लगातार 60 के ऊपर बना हुआ है जो पॉजिटिव संकेत है लेकिन डेली टाइम फ्रेम में यह 50 की तरफ बढ़ रहा है जो शॉर्ट टर्म में पॉजिटिव मोमेंटम के अभाव का संकेत है।

निफ्टी को आगे 21850 पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है और फिर 22124 पर। डाउनसाइड इसे 20975 और फिर 20750 पर सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में GEPL कैपिटल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट विद्नयान सावंत ने 21100-21000 जोन के सपोर्ट लेवल पर 21500-21850 के लेवल के लिए खरीदारी की सलाह दी है। हालांकि 20950 पर स्टॉप लॉस जरूर रखें। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अंबर एंटरप्राइजेज, लुपिन और रेल विकास निगम में मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर फटाफट 17 फीसदी मुनाफा कूट सकते हैं।

Rail Vikas Nigam: मौजूदा भाव: ₹243.70, स्टॉप लॉस: ₹225, टारगेट प्राइस: ₹286 


रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) में बुलिश रुझान शुरू हुआ है। यह लगातार हायर हाई और हाई बॉटम बना रहा है जो तेजी के रुझान जारी रहने का संकेत है। इसके अलावा वॉल्यूम भी 10 हफ्ते के औसतन वॉल्यूम के पार पहुंच गया है। इसका ADX (एवरेज डायरेक्शन इंडेक्स) 53 और DI (डायरेक्शनल इंडिकेटर) भी 50 के पार है जिससे इसकी मजबूती की पुष्टि होती है। यह 12 हफ्ते और 26 हफ्ते के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर है। इन सब बातों से इसमें आगे तेजी का स्पष्ट रुझान दिख रहा है। ऐसे में इसमें 286 रुपये के टारगेट पर क्लोजिंग बेसिस पर 225 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर पैसे लगा सकते हैं।

Tata Steel के 3000 एंप्लॉयीज की जॉब खतरे में, कंपनी बंद करने जा रही अपना यह कारोबार

Amber Enterprises India: मौजूदा भाव: ₹3822.70, स्टॉप लॉस: 3561, टारगेट प्राइस: ₹4404

मार्च 2023 में निचले स्तर पर आने के बाद अंबर एंटरप्राइजेज लगातार ऊंचाई पर चढ़ता जा रहा है। इसमें आगे भी तेजी के संकेत मिल रहे हैं। हायर टॉप और हायर बॉटम से इसकी तेजी को सपोर्ट मिल रहा है। इसके रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) में पिछले हफ्ते शानदार पॉजिटिव पलटी मारी जिससे इसमें आगे भी तेजी के रुझान बना रहेगा। अंबर एंटरप्राइजेज में क्लोजिंग बेसिस पर 3561 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर 4404 रुपये के टारगेट प्राइस पर पैसे लगा सकते हैं। अंबर एंटरप्राइजेज में क्लोजिंग बेसिस पर 3561 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर 4404 रुपये के टारगेट प्राइस पर पैसे लगा सकते हैं।

Lupin: मौजूदा भाव: ₹1425.10, स्टॉप लॉस: ₹1330, टारगेट प्राइस: ₹1597

लुपिन लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम बनाते हुए एक साल के हाई पर पहुंच गया। इसने 12 हफ्ते के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से जबरदस्त वापसी की और फिर ब्रेकआउट लेवल को छू दिया। इसने आगे भी तेजी का संकेत दिया है। RSI की बात करें तो पोलरिटी लेवल पर डबल बॉटम फॉर्मेशन बना है जिससे बुलिश मोमेंटम जारी रहने का संकेत मिल रहा है। लुपिन में क्लोजिंग बेसिस पर 1330 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर 1597 रुपये के टारगेट प्राइस पर पैसे लगा सकते हैं।

(नोट: भाव बीएसई पर 18 जनवरी का क्लोजिंग)

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 19, 2024 9:04 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।