Get App

Hot stocks : इंडसइंड बैंक में अभी नई खरीदारी करने से बचें, शॉर्ट टर्म में बंपर कमाई के लिए इन दो शेयरों पर लगाएं दांव

Top picks : मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में सुदीप ने कहा कि गोदरेज प्रॉपर्टीज ने एडम एंड एडम डबल बॉटम पैटर्न का नेकलाइन ब्रेकआउट दिया है,इस ब्रेकआउट को मजबूत वॉल्यूम का भी सपोर्ट मिला है। जबकि पर्सिस्टेंट सिस्टम्स ने हाल ही में अपने लॉन्ग और शॉर्ट टर्म के मूविंग एवरेज से ऊपर छलांग लगाई है और इसका डेली आरएसआई 60 के स्तर को पार करने वाला है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 03, 2025 पर 11:54 AM
Hot stocks : इंडसइंड बैंक में अभी नई खरीदारी करने से बचें, शॉर्ट टर्म में बंपर कमाई के लिए इन दो शेयरों पर लगाएं दांव
Buzzing stocks : सुदीप का कहना है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 50 दिनों के एवरेज वॉल्यूम से ऊपर बने रहते हुए डेली स्केल पर एक कंसोलीडेशन ब्रेकआउट दिया है

Stock ideas : एसबीआई सिक्योरिटीज में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह ने 5 मई से शुरू होने वाले हफ्ते के लिए अपने पसंदीदा स्टॉक बताते हुए कहा कि वे अगले सप्ताह के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और डीएलएफ पर काफी बुलिश हैं। उनका कहना है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 50 दिनों के एवरेज वॉल्यूम से ऊपर बने रहते हुए डेली स्केल पर एक कंसोलीडेशन ब्रेकआउट दिया है। जबकि डीएलएफ डेली स्केल पर ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट देने की कगार पर है। इसके अलावा सुदीप गोदरेज प्रॉपर्टीज और परसिस्टेंट सिस्टम्स पर भी बुलिश हैं।

मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में सुदीप ने कहा कि गोदरेज प्रॉपर्टीज ने एडम एंड एडम डबल बॉटम पैटर्न का नेकलाइन ब्रेकआउट दिया है,इस ब्रेकआउट को मजबूत वॉल्यूम का भी सपोर्ट मिला है। जबकि पर्सिस्टेंट सिस्टम्स ने हाल ही में अपने लॉन्ग और शॉर्ट टर्म के मूविंग एवरेज से ऊपर छलांग लगाई है और इसका डेली आरएसआई 60 के स्तर को पार करने वाला है।

उनके अनुसार इंडसइंड बैंक तकनीकी रूप से मजबूती के संकेत दिखा रहा है। लेकिन तेजी वाले चार्ट सेटअप के बावजूद,वे इस स्तर पर ताजा खरीदारी से बचने की सलाह दे रहे है। उनका मानन है कि स्थितियां साफ हो जाने के बाद ही इस स्टॉक में निवेश की सलाह होगी।

गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) : इस स्टॉक पर बात करते हुए सुदीप ने कहा कि इस स्टॉक ने एडम एंड एडम डबल बॉटम पैटर्न का नेकलाइन ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट की पुष्टि मजबूत वॉल्यूम से हुई है। इसके अलावा, स्टॉक ने ब्रेकआउट के दिन एक बड़ी बुलिश कैंडल बनाई है, जो ब्रेकआउट को मजबूती देती है। वर्तमान में, स्टॉक अपने 20 और 50-डे ईएमए से ऊपर कारोबार कर रहा है। ये एवरेज ऊपर की ओर बढ़ने लगे हैं। यह एक तेजी का संकेत है। सबसे खास बात यह है कि डेली आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) दिसंबर 2024 के बाद पहली बार 60 अंक से ऊपर पहुंच गया। इस स्टॉक में आगे और तेजी देखने को मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें