Stock ideas : एसबीआई सिक्योरिटीज में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह ने 5 मई से शुरू होने वाले हफ्ते के लिए अपने पसंदीदा स्टॉक बताते हुए कहा कि वे अगले सप्ताह के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और डीएलएफ पर काफी बुलिश हैं। उनका कहना है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 50 दिनों के एवरेज वॉल्यूम से ऊपर बने रहते हुए डेली स्केल पर एक कंसोलीडेशन ब्रेकआउट दिया है। जबकि डीएलएफ डेली स्केल पर ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट देने की कगार पर है। इसके अलावा सुदीप गोदरेज प्रॉपर्टीज और परसिस्टेंट सिस्टम्स पर भी बुलिश हैं।
