Credit Cards

Hot Stocks : बजाज फिनसर्व, Canara Bank और स्टरलाइट टेक के शेयरों में शॉर्ट टर्म में 18 फीसदी तक कमाई के मौके

Nifty के लिए 19,700 पर सपोर्ट है। रेसिस्टेंस 19,800 और 20,000 के लेवल पर दिख रहा है। Bank Nifty में लोअर लेवल पर बाइंग इंटरेस्ट नजर आया है। इससे पता चलते हैं कि बुल्स मार्केट में एक्टिव हैं। बैंक निफ्टी ने 45,300 और 45,200 के बीच अपने सपोर्ट लेवल को बनाए रखने में कामयाब रहा है। यह खरीदारों के लिए पॉजिटिव संकेत है

अपडेटेड Jul 20, 2023 पर 6:35 PM
Story continues below Advertisement
Bank Nifty अगर अपने रेसिस्टेंस लेवल से ऊपर टिके रहने में कामयाब हो जाता है तो इसमें तेजी की संभावना बढ़ जाएगी। यह 46,000 और 46,300 की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Nifty ने उतार-चढ़ाव के बीच अपना स्ट्रेंथ बनाए रखा है। मार्केट का ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि निफ्टी अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। इसके लिए 19,700 पर सपोर्ट है। रेसिस्टेंस 19,800 और 20,000 के लेवल पर दिख रहा है। Bank Nifty में लोअर लेवल पर बाइंग इंटरेस्ट नजर आया है। इससे पता चलते हैं कि बुल्स मार्केट में एक्टिव हैं। बैंक निफ्टी ने 45,300 और 45,200 के बीच अपने सपोर्ट लेवल को बनाए रखने में कामयाब रहा है। यह खरीदारों के लिए पॉजिटिव संकेत है। तेजी की स्थिति में इसके लिए 45,800 पर रेसिस्टेंस है।

    Bank Nifty अगर अपने रेसिस्टेंस लेवल से ऊपर टिके रहने में कामयाब हो जाता है तो इसमें तेजी की संभावना बढ़ जाएगी। यह 46,000 और 46,300 की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा। बैंक निफ्टी का ओवरऑल अंडरटोन बुलिश बना हुआ है। इससे संकेत मिलता है कि मौजूदा ट्रेंड बुल्स के फेवर में है। बुलिश सेंटिमेंट को देखते हुए 'बाय ऑन डिप एप्रोच' की सलाह है। इसका मतलब है कि इनवेस्टर्स को तब खरीदारी के बारे में सोचना चाहिए जब इंडेक्स में थोड़े समय के लिए गिरावट या पुलबैक आए, क्योंकि ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।

    LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल का मानना है कि निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है:


    Canara Bank

    इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 338.45 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 380-400 रुपये है। इसमें 320 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 18 फीसदी तक मुनाफा कमाने की गुंजाइश दिख रही है। Canara Bank का स्टॉक बुलिश पैटर्न दिखा रहा है, जिसे 'राउंडिंग बॉटम' फॉर्मेशन के रूप में जाना जाता है। यह पिछले डाउनट्रेंड से रिवर्सल का संकेत है। स्टॉक का अपट्रेंड अपनी जगह बना हुआ है। प्राइस चार्ट पर हायर हाई और हायर लो बनता दिख रहा है। यह खरीदारों के लिए पॉजिटिव संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI 60 के लेवल के ऊपर बना हुआ है। इससे स्टॉक में स्ट्रॉन्ग मोमेंटम की पुष्टि होती है।

    Sterlite Technologies

    इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 153 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 161-167 रुपये है। इसमें 146 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसमें शॉर्ट टर्म में 9 फीसदी कमाई हो सकती है। Sterlite Tech के शेयर ने प्राइस चार्ट पर 'फॉलिंग ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट' दिया है। यह बुलिश सिग्नल है जो पिछले डाउनट्रेंड के संभावित रिवर्सल का संकेत है। यह ब्रेकआउट वॉल्यूम में अच्छे उछाल के साथ हुआ है। इससे इस शेयर में खरीदारी की दिलचस्पी बढ़ने का संकेत मिल रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है। इससे बाय सिग्नल की पुष्टि होती है। इससे यह भी पता चलता है कि इस शेयर का मोमेंटम पॉजिटिव हो रहा है। इस शेयर को इसके 20-डे मूविंग एवरेज पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है।

    Bajaj Finserv

    इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,644 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 1,750 रुपये है। इसमें स्टॉपलॉस 1,600 रुपये पर लगाना होगा। इसमें शॉर्ट टर्म में 6.4 फीसदी रिटर्न कमाने का मौका दिख रहा है। डेली चार्ट पर Bajaj Finserv के शेयर ने कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट किया है। इसने अपने अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर की पॉजिशन बनाए रखी है। RSI इंडिकेटर ने बुलिश क्रॉसओवर दिखाया है। इस स्टॉक के लिए 1,600 रुपये पर सपोर्ट है, जबकि रेसिस्टेंस 1,750 रुपये पर है।

    डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।