Hot Stocks: पिछले कारोबारी हफ्ते में बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। 6 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी साप्ताहिक आधार पर करीब 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ एक बार फिर से 17600 के स्तर को हासिल करता दिखा। छोटा लेकिन अहम इवेंट्स से भरा हुआ ये हफ्ता तेजड़ियों के नाम रहा। आरबीआई की तरफ में ब्याज में कोई बढ़ोतरी न करने का फैसला बाजार को पसंद आया जिसके चलते सभी अहम इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। 6 अप्रैल को छोटे- मझोले शेयरों ने दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था। निफ्टी मिडकैप 0.6 फीसदी और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे।
टेक्निकल नजरिए से देखें तो Nifty मजबूत वापसी करता दिखा है क्योंकि इसने क्लोजिंग बेसिस पर 17515 के स्तर पर स्थित 200 डे एसएमए (simple moving average) को पार कर लिया है। लेकिन हमें आत्मसंतुष्ट होकर बैठने को जरूरत नहीं है क्योंकि अब तक की तेज रैली के बाद अब बाजार में एक करेक्शन की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। अब शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 17500-17400 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 17200 के स्तर पर बड़ा सपोर्ट है।
ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17600-17700 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी इस बाधा को पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें 17800 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। हम बाजार के वर्तमान मूवमेंट के साथ आशावादी बने हुए हैं। ट्रेडरों को इंडेक्स में लॉन्ग पोजीशन जोड़ने के लिए किसी गिरावट का उपयोग करने की सलाह होगी।
एंजेल वन के ओशो कृष्ण की दो शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई
Indraprastha Gas: Buy | LTP: Rs 462.45 | इंद्राप्रस्थ गैस में ओशो कृष्ण की 444 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 492 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। आईजीएल में पिछले दो कारोबारी सत्रों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। डेली चार्ट पर इस तेजी को मजबूत वॉल्यूम का भी सपोर्ट मिला है। इससे काउंटर में तेजी कायम रहने के संकेत मिल रहे हैं। तकनीकी रूप से देखें तो इस स्टॉक ने डेली और वीकली टाइम फ्रेम पर एक रेंज ब्रेकआउट दिया है। इससे भी बाजार में तेजी आने की संभावना दिख रही है।
Can Fin Homes: Buy | LTP: Rs 567.15 | कैन फिन होम्स में भी ओशो कृष्ण की 538 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 594 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। कैन फिन होम्स में पिछले हफ्ते अच्छी तेजी देखने को मिली और डेली चार्ट पर ये स्टॉक अपने एक्पोनेंशियल मूविंग एवरेज के क्लस्टर के ऊपर जाता दिखा। स्टॉक में हाल ही में कुछ खरीदारी देखने को मिली है। इसके साथ ही ये स्टॉक डेली टाइम फ्रेम पर स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के ऊपर जाता दिखा है। ये स्टॉक में तेजी आने के संकेत हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।