Hot Stocks: इन तीन शेयरों पर लगाएं दांव, फटाफट 11% मुनाफा कमाने का मौका

Hot Stocks: एक कारोबारी दिन पहले घरेलू इक्विटी मार्केट इंडेक्स BSE Sensex और Nifty 50 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुए थे। आज मुनाफावसूली और वैश्विक बाजारों में गिरावट के चलते इन पर दबाव दिख रहा है। शॉर्ट टर्म के लिए ओम मेहरा ने तीन शेयर सुझाए हैं, जिसमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 11 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं

अपडेटेड Jan 16, 2024 पर 6:50 PM
Story continues below Advertisement
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने तीन शेयर सुझाए हैं, जिसमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 11 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks: एक कारोबारी दिन पहले घरेलू इक्विटी मार्केट इंडेक्स BSE Sensex और Nifty 50 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुए थे। आज मुनाफावसूली और वैश्विक बाजारों में गिरावट के चलते इन पर दबाव दिख रहा है। हालांकि सैम्को सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट ओम मेहरा के मुताबिक डेली चार्ट पर निफ्टी बुलिश कैंडल बना रहा है और वीकली स्तर पर भी पॉजिटिव कैंडल है। इसे 21820 के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है और जब तक यह लेवल बना रहता है, इसमें बुलिश रुझान बना रहेगा। निफ्टी को 22,222 के लेवल पर थोड़ा रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है। फिलहाल यह 22 हजार के आस-पास है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो शॉर्ट टर्म के लिए ओम मेहरा ने तीन शेयर सुझाए हैं, जिसमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 11 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।

    इन तीन शेयरों से फटाफट तगड़ी कमाई का मौका

    JK Paper: मौजूदा भाव: ₹418.00, स्टॉप लॉस: ₹392, टारगेट प्राइस: ₹445

    कंसालिडेशन के बाद जेके पेपर में अब बुलिश रुझान दिख रहा है। इसे वॉल्यूम एक्टिविटी और बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न से सपोर्ट मिल रहा है। 20 दिनों के मूविंग एवरेज से ऊपर का लेवल मेंटेन करने और 61 की RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) इसमें बुलिश रुझान दिख रहा है। यह लगातार हायर हाई और हायर बॉटम बना रहा है जिससे इसमें बुलिश रुझान दिख रहा है। ऐसे में इसमें 445 रुपये के टारगेट प्राइस पर 392 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर मौजूदा लेवल पर पैसे लगा सकते हैं।


    ये तीन PSU Stocks रिकॉर्ड ऊंचाई पर, इस कारण धड़ाधड़ हो रही शेयरों की खरीदारी

    CE Info Systems: मौजूदा भाव: ₹2044.00, स्टॉप लॉस: ₹1970, टारगेट प्राइस: ₹2260

    सीई इंफो सिस्टम्स के नाम से लिस्टेड MapmyIndia ने डेली चार्ट पर राउंडिंग बॉटम बनाया है। इसकी मजबूती का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि यह लगातार 20 दिनों के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है। इसके अलावा एक पॉजिटिव MACD (मूविंग एवरेज कंवर्जेंस डाइवर्जेंस) क्रॉसओवर और 62 की RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) भी इसमें तेजी का संकेत दे रहा है। यह 2 हजार रुपये के अहम रेजिस्टेंस लेवल के ऊपर बना हुआ है जिससे इसमें खरीदारों की दिलचस्पी दिख रही है। ऐसे में इसमें 2260 रुपये के टारगेट और 1970 रुपये का स्टॉप लॉस रखकर मौजूदा लेवल पर निवेश कर सकते हैं।

    चार साल बाद ₹26 के पार Yes Bank का शेयर, ब्रोकरेज की इस उम्मीद ने बढ़ा दी खरीदारी

    Power Grid: मौजूदा भाव: ₹239.25, स्टॉप लॉस: ₹234, टारगेट प्राइस: ₹255

    पावरग्रिड में मजबूत बुलिश रुझान दिख रहा है। 240 रुपये का जो रेजिस्टेंस जोन था, वह अब मजबूत सपोर्ट लेवल के तौर पर काम कर रहा है यानी कि इसमें आगे अच्छा बुलिश रुझान है। इसे 20 दिनों के SMA (सिंपल मूविंग एवरेज) का मजबूत सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि आज यह सपोर्ट लेवल ब्रेक हो गया है लेकिन इसे मुनाफावसूली के तौर पर ले सकते हैं। पावर सेक्टर में इस समय तेजी का रुझान है और यह आगे भी बना रहने वाला है। ऐसे में इसमें मौजूदा लेवल पर 255 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए निवेश कर सकते हैं लेकिन 234 रुपये पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।