Hot stocks : बाजार में कंसॉलिडेशन का मूड देखने को मिला है। 24,800 के पास निफ्टी बिल्कुल फ्लैट कारोबार कर रहा है। हांलाकि निफ्टी बैंक में निचले स्तरों से 100 अंकों का सुधार आया है। मिडकैप औऱ स्मॉलकैप भी दम दिखा रहे हैं। दोनों इंडेक्स 0.25 फीसदी चढ़े हैं। आज मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है। टाटा स्टील निफ्टी का टॉप गेनर बना है। साथ ही, बैंकिंग और चुनिंदा IT शेयरों में अच्छी रौनक है। लेकिन ऑटो,NBFCs और FMCG शेयरों पर दबाव है। ऐसे में अक्टूबर सीरीज के अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए ओक्टेनोम टेक एंड हेज्ड के फाउंडर और सीईओ राहुल घोष ने कहा कि उनको कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) के शेयर अच्छे लग रहे हैं।