VIDNYAN SAWANT,GEPL Capital
VIDNYAN SAWANT,GEPL Capital
वीकली टाइम फ्रेम पर हम देख सकते हैं कि निफ्टी लोअर टॉप लोअर बॉम फॉर्मेशन बना रहा है और 5 हफ्तों के निचले स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। हालांकि यह अपवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के थोड़ा ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है जो जून 2022 से बन रहा है। डेली चार्ट पर निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई से गिरकर पिछले 5 दिन से अपने 20-day SMA के नीचे बना हुआ है। ये शॉर्ट से मीडियम टर्म में बाजार में कमजोरी का ट्रेंड बने रहने का संकेत है।
दूसरे इंडीकेटर्स पर नजर डालें तो डेली टाइम फ्रेम पर RSI (relative strength index) नीचे की तरफ रुख किए हुए है और 45 के नीचे बना हुआ है जो इंडेक्स में पॉजिटिव मोमेंटम का अभाव दिखाता है। अब निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ पहला रजिस्टेंस 18670 (मल्टिपल टच प्वाइंट) को स्तर पर दिख रहा है। उसके बाद इसके लिए अगला रजिस्टेंस 18887 (लाइफ टाइम हाई) के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए पहला सपोर्ट 17959 (पिछले महीने का लो) के स्तर पर दिख रहा है। उसके बाद अगला बड़ा सपोर्ट 17800 के स्तर पर है।
बाजार के ओवरॉल ट्रेंड और इंडीरेटर्स से मिल रहे संकेतों पर नजर डालें तो लगता है कि Nifty अब हमें नीचे की तरफ 17959 और फिर उसके बाद 17800 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं अगर निफ्टी 18,670 के ऊपर मजबूती दिखाता है तो फिर मंदी का हमारा अंदाजा गलत साबित हो जाएगा।
जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान सावंत की टॉप शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई
UTI Asset Management Company: Buy | LTP: Rs 885 | यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी में 789 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 1,105 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 25 फीसदी की रिटर्न मिल सकता है।
Abbott India: Buy | LTP: Rs 21,548.50 | अबॉट इंडिया में 19950 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 23934 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी की रिटर्न मिल सकता है।
Cipla: Buy | LTP: Rs 1128 | सिप्ला में 1070 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 1255 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी की रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।