Get App

Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

Hot Stocks: बैंक निफ्टी में रेंजबाउंड कारोबार देखने को मिल रहा है। 39770 और 40080 पर इसके लिए रजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 39200, 38900 और 38600 पर सपोर्ट दिख रहा है। किसी अच्छी तेजी के लिए निफ्टी बैंक को 40080 के स्तर पर स्थित 20-DMA को पार करना होगा। इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs का शॉर्ट एक्सपोजर 83 फीसदी पर दिख रहा है। ऐसे में बाजार इस समय बहुत ज्यादा ओवरशोल्ड दिख रहा है। इस स्थिति में अगर ग्लोबल मार्केट और अमेरिकन बैंकिंग सिस्टम में स्थिरता आती है तो बाजार में जोरदार शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 30, 2023 पर 10:24 PM
Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल
Hot Stocks:एनसीसी में 95 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 118 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है

PRAVESH GOUR

Hot Stocks:पिछले तीन कारोबारी सत्रों से निफ्टी 17100-16900 के रेंज में एक डाउनवर्ड-स्लोपिंग चैनल फॉर्मेशन में ट्रेड कर रहा है। निफ्टी में ये रेंज बाउंड मूवमेंट आगे भी कायम रहने की उम्मीद है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17220 पर अगली बाधा दिख रही है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 16800 पर सपोर्ट है। अगर निफ्टी 16800 के नीचे फिसलता है तो फिर इसमें हमें और गिरावट देखने को मिल सकती है। बैंक निफ्टी में भी रेंजबाउंड कारोबार देखने को मिल रहा है। 39770 और 40080 पर इसके लिए रजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 39200, 38900 और 38600 पर सपोर्ट दिख रहा है। किसी अच्छी तेजी के लिए निफ्टी बैंक को 40080 के स्तर पर स्थित 20-DMA (days moving average) को पार करना होगा।

इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIsका शॉर्ट एक्सपोजर 83 फीसदी पर दिख रहा है। ऐसे में बाजार इस समय बहुत ज्यादा ओवरशोल्ड दिख रहा है। इस स्थिति में अगर ग्लोबल मार्केट और अमेरिकन बैंकिंग सिस्टम में स्थिरता आती है तो बाजार में जोरदार शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है।

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के प्रवेश गौर की शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें