Get App

Hot Stocks : केमप्लास्ट सनमार और United Spirits के शेयरों में शॉर्ट टर्म में दिख रहे शानदार कमाई के मौके

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी के ऐलान के बाद ट्रेडर्स ने कुछ मुनाफावसूली की। इससे बीते हफ्ते की शुरुआत में आई तेजी Nifty 50 ने गंवा दी। हफ्ते के आखिर में यह मामूली तेजी के साथ बंद हुआ। यह 18,550 के लेवल से थोड़ा ऊपर क्लोज हुआ। प्रमुख सूचकांकों के लिए यह पीरियड थोड़ा सुस्त रहा। लेकिन, अगर छोटे-बड़े सभी शेयरों की बात करें तो एक्शन की कमी नहीं रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 12, 2023 पर 2:25 PM
Hot Stocks : केमप्लास्ट सनमार और United Spirits के शेयरों में शॉर्ट टर्म में दिख रहे शानदार कमाई के मौके
निफ्टी के लिए 18,500-18,450 को सपोर्ट का एक कलस्टर मानना चाहिए। 18,680-18,780 बड़ा रेसिस्टेंस नजर आ रहा है।

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी के ऐलान के बाद ट्रेडर्स ने कुछ मुनाफावसूली की। इससे बीते हफ्ते की शुरुआत में आई तेजी Nifty 50 ने गंवा दी। हफ्ते के आखिर में यह मामूली तेजी के साथ बंद हुआ। यह 18,550 के लेवल से थोड़ा ऊपर क्लोज हुआ। प्रमुख सूचकांकों के लिए यह पीरियड थोड़ा सुस्त रहा। लेकिन, अगर छोटे-बड़े सभी शेयरों की बात करें तो एक्शन की कमी नहीं रही। इंडिविजुअल थीम एक के बाद एक सामने आ रही हैं। इसमें कुछ स्टॉक शानदार मूवमेंट दिखा रहे हैं। ट्रेडर्स को इस पर फोकस करना चाहिए। जब तक प्रमुख सूचकांकों में रेंज से ब्रेकआउट नहीं दिखता है, इंडेक्स-स्पेशिफिक ट्रेड्स में हल्का बने रहना अच्छा रहेगा।

जहां तक निफ्टी के लेवल का संबंध है तो 18,500-18,450 को एक सपोर्ट का कलस्टर मानना चाहिए। 18,680-18,780 बड़ा रेसिस्टेंस नजर आ रहा है। उम्मीद है कि विदेशी स्टॉक एक्सचेंज से वह सपोर्ट मिलेगा, जिसकी जरूरत मार्केट को है। ऐसे में निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई को तोड़ने की कोशिश कर सकता है।

यह भी पढ़ें : Mutual Fund : मई में म्यूचुअल फंड ने शेयरों में किया 2400 करोड़ का निवेश, जानिए क्या है वजह

एंजेल वन के हेड रिसर्च (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव) समीत चव्हाण का मानना है कि शॉर्ट टर्म में निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें