RBI की मॉनेटरी पॉलिसी के ऐलान के बाद ट्रेडर्स ने कुछ मुनाफावसूली की। इससे बीते हफ्ते की शुरुआत में आई तेजी Nifty 50 ने गंवा दी। हफ्ते के आखिर में यह मामूली तेजी के साथ बंद हुआ। यह 18,550 के लेवल से थोड़ा ऊपर क्लोज हुआ। प्रमुख सूचकांकों के लिए यह पीरियड थोड़ा सुस्त रहा। लेकिन, अगर छोटे-बड़े सभी शेयरों की बात करें तो एक्शन की कमी नहीं रही। इंडिविजुअल थीम एक के बाद एक सामने आ रही हैं। इसमें कुछ स्टॉक शानदार मूवमेंट दिखा रहे हैं। ट्रेडर्स को इस पर फोकस करना चाहिए। जब तक प्रमुख सूचकांकों में रेंज से ब्रेकआउट नहीं दिखता है, इंडेक्स-स्पेशिफिक ट्रेड्स में हल्का बने रहना अच्छा रहेगा।