Market trend : बाजार की आगे की संभावनाओं पर बात करते हुए सेंट्रम ब्रोकिंग के इक्विटी टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च हेड नीलेश जैन ने कहा कि बाजार में जारी कंसोलीडेशन के बावजूद तेज़ी का रुझान बरकरार है। इससे यह संकेत मिलता है कि बाज़ार जल्द ही नवंबर में 26,500 के स्तर की ओर अपनी नई बढ़त शुरू कर सकता है। अक्टूबर सीरीज़ के दौरान बाज़ारों में ज़बरदस्त तेज़ी रही। इस दौरान निफ्टी 25,400 के आसपास के फॉलिंग ट्रेंडलाइन से ऊपर निकल गया। हालांकि, इंडेक्स को 26,000 के स्तर के पास कड़े रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा और यह ऊपरी स्तरों पर टिके रहने के लिए संघर्ष करता रहा।
फिलहाल, हम अक्टूबर की पूरी तेजी का रिट्रेसमेंट देख रहे हैं और 25,350 के आसपास के 50 प्रतिशत रिट्रेसमेंट स्तर के एक मज़बूत सपोर्ट ज़ोन के रूप में काम करने की उम्मीद है। हालांकि डेली चार्ट पर मोमेंटम इंडीकेटर और ऑसिलेटर मंदी का संकेत दे रहे हैं, लेकिन वीकली समय-सीमा पर वे खरीदारी के मूड में बने हुए हैं, जिससे संकेत मिलता है कि शॉर्ट टर्म कमज़ोरी बनी रह सकती है।
निकट भविष्य में, निफ्टी 25,350-25,200 जोन को फिर से टेस्ट कर सकता है,जबकि 26,000 से ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट तेजी के स्ट्रक्चर की पुष्टि करेगा और 26,500 के स्तर की ओर का रास्ता खोलेगा।
नवंबर के लिए दो पसंदीदा सेक्टर
नवंबर के लिए अपने दो पसंदीदा सेक्टरों पर बात करते हुए नीलेश जैन ने कहा कि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने एक मजबूत बेस बनाया है और हाल ही में डेली चार्ट पर रेक्टेंगुलर पैटर्न से बाहर निकला है,जो निकट भविष्य में इसके ऊपर की ओर 1,050 तक बढ़ने की संभावना को दिखाता है। इसके लिए 920 रुपए के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि ओएमसी (तेल कंपनियां) सेक्टर भी अच्छा दिख रहा है, क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में हालिया गिरावट से तेल कंपनियों को लाभ होने की उम्मीद है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, बीपीसीएल और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन जैसे शेयरों में शॉर्ट टर्म तेजी जारी रहने की संभावना है।
नवंबर के लिए दो पसंदीदा स्टॉक्स
उनको नवंबर के लिए बीपीसीएल और जेके टायर के शेयर पसंद है। उन्होंने कहा,"डेली और वीकली दोनों चार्ट पर मोमेंटम इंडिकेटर और ऑसिलेटर्स खरीदारी के मूड में बने हुए हैं,जो बीपीसीएल में लगातार मजबूती का संकेत दे रहे हैं। जबकि, जेके टायर डेली चार्ट पर एक बड़ा राउंडिंग बॉटम पैटर्न बना रहा है और अपने सभी शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से काफी ऊपर कारोबार कर रहा है।"
BPCL : नवंबर के लिए अपने दो पसंदीदा स्टॉक बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि BPCL कप एंड हैंडल पैटर्न से ब्रेकआउट करते हुए एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। डेली और वीकली दोनों चार्ट पर मोमेंटम इंडिकेटर और ऑसिलेटर्स खरीदारी के मूड में बने हुए हैं, जो लगातार मजबूती का संकेत दे रहे हैं। इस पैटर्न के लिए कंजरवेटिव टारगेट 410 रुपये के आसपास नजर आ रहा है, जबकि तत्काल सपोर्ट 350 रुपये के आसपास है।
JK Tyre : जेके टायर डेली चार्ट पर एक बड़ा राउंडिंग बॉटम पैटर्न बना रहा है और अपने सभी शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म मूविंग एवरेज से काफी ऊपर कारोबार कर रहा है। 460 रुपये से ऊपर की एक निर्णायक चाल ब्रेकआउट की पुष्टि करेगी, जिससे 500 रुपये के स्तर तक बढ़त का रास्ता खुलेगा, जबकि इसके लिए तत्काल सपोर्ट 425 रुपये पर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।