Credit Cards

हॉट स्टॉक्स: GMR Airports, Alkem Lab, GSFC में 21% तक प्रॉफिट कमाने के मौके

Nifty को पहले 17,500 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। उसके बाद इसे 17,300 के लेवल पर सपोर्ट मिलेगा। ऊपर की स्थिति में पहला रेसिस्टेंस 18,134 पर है। इसके बाद दूसरा रेसिस्टेंस 18,265 लेवल पर है

अपडेटेड Apr 28, 2023 पर 9:07 PM
Story continues below Advertisement
GSFC के स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 152.30 रुपये है। इसने 121 रुपये के स्तर पर बाउंस दिखाया है। इस प्वाइंट पर सॉलिड फाउंडेशन बना है।

Fibonacci रिट्रेसमेंट लेवल से 50 फीसदी बाउंस के बाद तेजी का यह मोमेंटम बना है। जून 2022 में 15,183.40 से दिसंबर 2022 में 18,887.60 के एडवान्समेंट के आधार पर इसका कैलकुलेश पहले ही कर लिया गया था। वीकली टाइमफ्रेम पर Nifty ने हायर हाई और हायर लो बनाना जारी रखा है। यह प्राइसेज के पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत देता है। डेली टाइमफ्रेम पर प्राइसेज 50 और 200 दिन ईएमए के अहम मूविंग एवरेज (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर बने हुए हैं। इससे लेटेस्ट प्राइस स्विंग को सपोर्ट मिला है।

Nifty के लिए सपोर्ट

Nifty को पहले 17,500 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। उसके बाद इसे 17,300 के लेवल पर सपोर्ट मिलेगा। ऊपर की स्थिति में पहला रेसिस्टेंस 18,134 पर है। इसके बाद दूसरा रेसिस्टेंस 18,265 लेवल पर है। इस इंडेक्स में 18,134 तक तेजी का रुख बना रह सकता है। उसके बाद यह 18,265 के स्तर पर बढ़ेगा।


यह भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने ग्रुरुग्राम और फरीदाबाद में सस्ती हाउसिंग स्कीम DDJAY बंद की, जानिए इसकी वजह

अगर आप अगले 2-3 हफ्तों में शानदार कमाई करना चाहते हैं तो इन शेयरों पर दांव लगा सकते हैं:

GMR Airports Infrastructure

इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 45.10 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 51.10 रुपये है। इसमें आपको 43 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस शेयर में 14 फीसदी मुनाफा बनाने का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक ने अक्टूबर 2021 से लगातार 34 रुपये से ऊपर का स्तर बनाए रखा है। इससे मार्केट करेक्शन के बावजूद इस स्टॉक में स्ट्रेंथ का संकेत मिलता है। इसने हाल में कप एंड हैंडल पेटर्न से ब्रेकआउट दिखाया है। इससे भी तेजी के रुख की शुरुआत का संकेत मिलता है।

डेली टाइमफ्रेम पर यह स्टॉक अपने 50,100 और 200-डे ईएमए के ऊपर बना हुआ है। इससे भी तेजी का रुख जारी रहने का संकेत मिलता है। डेली टाइमफ्रेम पर RSI प्राइसेज के साथ बढ़ता दिख रहा है। उम्मीद है कि कीमत में 51.5 रुपये के लेवल तक तेजी का रुख बना रहेगा।

Alkem Laboratories

इस शेयर का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 3,435.50 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 3,950 रुपये है। इसमें आपको 3,160 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस शेयर से 15 फीसदी रिटर्न कमाने का मौका दिख रहा है। इस शेयर ने 2,950 रुपये के करीब सॉलिड बेस बनाया है। इससे कीमतों में पॉजिटिव ट्रेंड जारी रहने का संकेत मिलता है। रेक्टेंगल पैटर्न से ब्रेकआउट भी तेजी के ट्रेंड का संकेत दे रहा है। इसमें मार्च 2023 के आखिर में 50 और 200-डे डीएमए पर गोल्डन क्रॉस बना है। टेक्निकल इंडिकेटर्स बता रहे हैं कि इसका प्राइस 3,950 रुपये के स्तर की तरफ बढ़ना जारी रखेगा।

GSFC

इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 152.30 रुपये है। इसने 121 रुपये के स्तर पर बाउंस दिखाया है। इस प्वाइंट पर सॉलिड फाउंडेशन बना है। यह इसके प्राइसेज के फेवरेबल आउटलुक का संकेत देता है। हाला में डिसेंडिंग ट्रायंगल पैटर्न से ब्रेकआउट दिखा है। यह तेजी के दौर की शुरुआत के बारे में बताया है। डेली टाइमफ्रेम पर इस स्टॉक में लगातार अपर बोलिंगर बैंड के नजदीक ट्रेडिंग हो रही है। इससे उतार-चढ़ाव ज्यादा रहने का संकेत मिलता है। इसके अलावा वीकली और डेली टाइमफ्रेम पर RSI 50 के लेवल से ऊपर बना हुआ है। इससे तेजी का मोमेंटम जारी रहने का संकेत मिलता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।