Credit Cards

Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करनी है डबल डिजिट कमाई तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17980-18050 के रेंज में पहला रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी 18050 की बाधा को तोड़कर ऊपर जानें में कामयाब रहता है तो फिर ये तेजी और बढ़ सकती है। ग्लोबल इक्विटी मार्केट का टेक्निकल सेटअप बुलिश दिख रहा है

अपडेटेड Feb 07, 2023 पर 11:10 AM
Story continues below Advertisement
जस्ट डायल में नंदीश शाह की 595 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 668-690 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Nandish Shah,HDFC SECURITIES

    पिछले शुक्रवार की तेजी के बाद सोमवार के निफ्टी में मुनाफा वसूली देखने को मिली। कल के कारोबार में कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार सेंटीमेंट पर दबाव बनाया था। निफ्टी कल 89 अंकों की गिरावट के साथ 17765 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी जब तक अपने 5-डे EMA (exponential moving average) के ऊपर बना हुआ है निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना रहेगा। इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs का लॉन्ग टू शॉर्ट रेशियो 0.23 के ओवरशोल्ड लेवल पर दिख रहा है। ऐसे में हमें यहां से FIIs की तरफ से इंडेक्स में भारी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है।

    पिछले कुछ डेली कैंडल में 17560 पर स्थित 200-day EMA के आसपास लॉन्ग लोअर शैडो बनता दिखा है। इससे इस लेवल के आसपास निफ्टी के लिए मजबूत बेस बनने का संकेत मिलता है। निफ्टी के जल्दी इस बेस के नीचे जाने को संकेत नहीं हैं। ऐसे में निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 17500 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। ऐसे में निफ्टी में 17,500 के स्टॉपलॉस के साथ बुलिश बने रहने की सलाह होगी।


    रिलायंस ने हैवी-ड्यूटी ट्रकों के लिए भारत की पहली हाइड्रोजन आधारित प्रदूषण मुक्त तकनीक का किया प्रदर्शन

    ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17980-18050 के रेंज में पहला रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी 18050 की बाधा को तोड़कर ऊपर जानें में कामयाब रहता है तो फिर ये तेजी और बढ़ सकती है। ग्लोबल इक्विटी मार्केट का टेक्निकल सेटअप बुलिश दिख रहा है। चूंकि यूनियन बजट जैसे बड़े इवेंट हो चुके हैं ऐसे में ये भारतीय बाजारों के लिए भी एक शुभ संकेत है।

    एनएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों ने अपने अहम लोअर सपोर्ट से नियर टर्म बॉटम रिवर्सल के संकेत देने शुरू कर दिए हैं। जल्द ही हमें ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी आती दिखेगी।

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नंदीश शाह की आज की तीन buy कॉल जिनमें अगले 3-4 हफ्तों में हे सकती है जोरदार कमाई

    Just Dial: Buy:जस्ट डायल में नंदीश शाह की 595 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 668-690 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। वर्तमान में 624.7 रुपए के आसपास दिख रहा ये शेयर अगले तीन-चार हफ्तों में ही 10 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 668-690 रुपए का स्तर छू सकता है।

    Control Print:नंदीश शाह की राय है कि इस स्टॉक का प्राइमरी ट्रेंड तेजी का है। ये स्टॉक अपने 100 और 200-day EMA के ऊपर बना हुआ है। RSI (11) और MFI (10) जैसे इंडीकेटर भी पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं। ऐसे में वर्तमान में 448 रुपए के आसपास चल रहे इस स्टॉक में 420 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 490-510 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 14 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

    HCL Technologies: नंदीश शाह का कहना है कि इस स्टॉक ने दिसंबर महीने में 200-day EMA के करीब मजबूत बेस बना लिया। इसके अलावा प्लस डीआई (डायरेक्शनल इंडिकेटर) माइनस डीआई से ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि एडीएक्स (average directional index)लाइन 20 से ऊपर है, जो मौजूदा अपट्रेंड के आगे भी कायम रहने का संकेत है। नंदीश शाह की राय है कि 1146 रुपए के आसपास चल रहे इस स्टॉक में 1090 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1200-1240 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में ही इस स्टॉक में 8 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Feb 07, 2023 11:10 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।